नोएडा में जीजा-साले ने दुकानदार से ठगे 9 लाख रुपये, पुराने कंप्यूटर दिलाने का दिया था झांसा
सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जीजा-साले समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने डाक विभाग के पुराने कंप्यूटर स्क्रैप में दिलाने के नाम पर रोहित नामक व्यक्ति से 9 लाख से अधिक रुपये ठगे। समय पर कंप्यूटर न मिलने और चेक बाउंस होने पर रोहित ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कोर्ट के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पुराने कंप्यूटर बेचने के नाम पर करीब नौ लाख रुपये ठगने वाले जीजा साले समेत तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने स्क्रैप के रूप में बेचे जा रहे डाक विभाग के पुराने कंप्यूटर दिलाने के नाम पर पीड़ित झांसे में लिया था।
सूरजपुर कस्बा में दादरी रोड किनारे रहने वाले राेहित की कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान है। कस्बा निवासी सौरभ शर्मा की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। वह रोहित का परिचित है, अक्सर उसकी दुकान पर आता था। राेहित से 2024 में सौरभ ने अपने साले दीपांशु से परिचय कराया था।
उद्योग भवन दिल्ली में स्टील अथारिटी आफ इंडिया में क्लर्क है। दीपांशु ने रोहित से बताया कि मुंबई में एचडीएफसी बैंक में उसकी पहचान का कुशल समीर मेहता नौकरी करता है। उसके पास उसके पास डाक विभाग के 712 पुराने कंप्यूटर रखे हैं, जिन्हें स्क्रैप में बेचना चाहता है।
झांसे में आए रोहित ने सौदा तय कर दीपांशु को 9,24,888 रुपये भुगतान कर दिए। तय समय सीमा पर कंप्यूटर नहीं मिलने पर रोहित ने दीपांशु से संपर्क किया तो टाल मटोल करने लगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने जो चेक दिया वह बैंक में बाउंस हो गया।
पीड़ित ने शिकायत की तो आरोपितों ने जान माल की धमकी दी। रोहित ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।