35 रुपये के लिए उपद्रवियों ने टोल किया तहस-नहस, डंडों से की कर्मियों की पिटाई; कार पर लगा था BJP का झंडा
Toll workers assaulted in Greater Noida ग्रेटर नोएडा के दनकौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर टोल टैक्स मांगना टोलकर्मियों को भारी पड़ गया। गलगोटिया विश्विद्यालय के पास बने टोल बूथ पर गुरुवार की रात थार सवार पांच लोगों ने दो कर्मचारियों को पहले तो लात-घूसों से बाद में डंडों से पीटा। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
संवाद सूत्र, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा शहर के दनकौर क्षेत्र स्थित गलगोटिया विश्विद्यालय के नजदीक बने टोल बूथ पर बृहस्पतिवार की रात थार सवार पांच लोगों ने दो कर्मचारियों को डंडे और लात घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। बाद में उत्पात मचाते हुए वहां रखी कुर्सी भी तोड़ दी साथ ही डंडे की सहायता से बूथ का दरवाजा और खिड़कियां भी तोड़ने का प्रयास किया।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। जबकि सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस (Greater Noida Police) गिरफ्त में होंगे।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गलगोटिया विश्विद्यालय के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बने टोल बूथ पर बीजेपी का झंडा लगी एक थार गाड़ी पहुंचती है।
टोलकर्मियों के विरोध करने पर की पिटाई
वहां तैनात कर्मचारी टोल टैक्स के रूप में 35 रुपये की मांग करता है, लेकिन थार सवार लोग रुपये नही देकर वहां लगे बूम बैरियर को गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त कर देते हैं।
टोलकर्मी बूथ से निकलकर इसका विरोध करता है। इसी दौरान थार में सवार पांच लोग हाथ मे डंडा लिये गाड़ी से बाहर निकलकर दो टोलकर्मियों सौरभ और विष्णु को डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं।ग्रेटर नोएडा में टोलकर्मियों के साथ मारपीट, 'थार' सवार युवकों ने पीटा; गाड़ी पर लगा था BJP का झंडा। pic.twitter.com/89mf3QdHBh
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) November 8, 2024
टोलकर्मियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
साथ ही लात घूंसों से भी मारपीट की जाती है। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारी बीचबीचव करने की कोशिश करते हैं लेकिन थार सवार उनको लगातार पीट रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर दोनों घायल कर्मी अपनी जान बचाते हुए टोल बूथ के अंदर घुसकर दरवाजा और खिड़कियां बंद कर लेते हैं।गुस्साएं आरोपित वहां रखी कुर्सी को तोड़ देते हैं साथ ही टोल बूथ के दरवाजे और खिड़कियों को डंडे की सहायता से तोड़ने के कई प्रयास करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।