YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण की बल्ले-बल्ले, आवासीय प्लॉट योजना से भरा खजाना; अभी भी है आवेदन का मौका
अगर आप तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा में एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो यमुना प्राधिकरण आपको सुनहरा मौका दे रहा है। यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिन और शेष है। योजना में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे प्राधिकरण के खाते में करीब 328 करोड़ रुपये जमा हुए।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plot Scheme 2024 यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना को 15 दिन हो गए हैं। योजना से प्राधिकरण के खाते में अब तक करीब 328 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। 25 हजार से अधिक लोगों ने योजना में पंजीकरण कराया है। योजना को समाप्त होने में अभी 15 दिन और शेष है।
प्राधिकरण ने निकाली है 451 आवासीय प्लॉट की योजना
यमुना प्राधिकरण ने दीपावली पर 451 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। इसमें 120, 162, 200, 250 व 260 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल हैं। सभी प्लॉट सेक्टर 24ए में हैं। प्राधिकरण को योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ अब तक 17890 आवेदन मिल चुके हैं। जबकि पंजीकरण करने वालों की संख्या 25335 है।ये भी पढ़ें-
YEIDA Plots scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली 451 प्लॉट की स्कीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।