Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire News: कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक; दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 11:08 PM (IST)

    नोएडा में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने का कारण अज्ञात है, पुलिस जांच कर रही है। गोदाम मालिक ने मुआवजे की मांग की है। आग से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी।

    Hero Image

    नोएडा में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 126 थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में कपड़े के गोदाम में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग से लाखों रुपये का माल जल गया। अग्निश्मन विभाग टीम ने दस गाड़ियों की मदद से करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। आग के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 128 स्थित सुल्तानपुर गांव में कपड़े का एक गोदाम है। इसमें तीस लोगों का स्टाफ काम करता है। भूतल और प्रथम तल पर कपड़े का स्टाक रखा था। मंगलवार देर रात गोदाम के पहले तल पर आग लग गई, लेकिन गोदाम में कोई नहीं था। धुआं निकलता देख लोगों ने गोदाम मालिक को बताया।

    करीब 45 मिनट बाद अग्निशमन विभाग को सूचना मिली। टीम ने तीन गाड़ियों संग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू किया, लेकिन आग के फैलने पर सात और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। करीब छह घंटे में आग पूरी तरह से बुझ गई। टीम ने आग भूतल तक नहीं पहुंचने दी। आग से 50 लाख रुपये से ज्यादा का माल जलने की आशंका जताई जा रही है। प्रबंधन नुकसान का आकलन करने में जुटा है।