Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के सेक्टर 56 में पानी की किल्लत, टैंकरों के भरोसे हजारों परिवार

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 09:44 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 56 में एक महीने से पानी की किल्लत है, जिससे निवासी परेशान हैं। दिवाली से पहले शुरू हुई इस समस्या के कारण लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के अनुसार, पानी का प्रेशर कम होने से छत तक पानी नहीं पहुंच रहा। त्योहारों के समय में यह समस्या और भी बढ़ गई है, और प्राधिकरण में शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 56 में एक महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। सेक्टर निवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से पानी की समस्या होने की वजह से पानी के टैंकर मंगाए जा रहे हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि सेक्टर के अंदर करीब 2000 फ्लैट है और करीब 1000 घर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली से पहले से सभी जगह पानी समस्या बनी हुई है। सेक्टर में सुबह और शाम पानी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है क्योंकि पानी आधे या एक घंटे के लिए ही आता है। एक महीने से पानी का प्रेशर बहुत धीमा आता है ऐसे में पानी छत तक नहीं पहुंच पाता है।

    पानी के लिए टैंकर मंगाकर छत की टंकियां भरनी पड़ रही हैं। इन दिनों त्योहारों का समय चल रहा है ऐसे में पानी के बिना बहुत समस्या हो रही है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सेक्टर के अंदर बने घरों में लोग टैंकर मंगाकर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में गंगाजल आपूर्ति में देरी, इन इलाकों में जल संकट गहराया

    यह भी पढ़ें- नोएडा में 72 लाख लीटर पानी की वसूली करने पर बिल्डर की खुली पोल, लोगों का फूटा आक्रोश

    यह भी पढ़ें- Noida Water Supply: नोएडा के कई सेक्टरों में 13 जून तक नहीं होगी गंगाजल सप्लाई, अथॉरिटी ने बताई वजह

    यह भी पढ़ें- Noida Water Crisis: नोएडा में 2200 परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे, लोगों को मिला नोटिस