Move to Jagran APP

UP Police: 'दीदी मेरी मां को बचा लो...,' महिला सिपाही से बच्ची ने की पिता की शिकायत; पुलिस घर पहुंची तो खुला मामला

प्रतापगढ़ के कुंडा में एक 8 साल की बच्ची ने अपनी मां को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए पुलिस का सहारा लिया। बच्ची ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसके पिता उसकी मां को बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को चेतावनी दी और पीड़िता महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

By praveen yadav Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 17 Nov 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
बच्ची अपने पिता की शिकायत लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
संवाद सूत्र, कुंडा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ के कुंडा में एक पति अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा था तो उसकी 8 साल की बच्ची कोतवाली पहुंच गई। बच्ची ने रोते हुए पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को चेतावनी दिया। साथ ही पीड़िता महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

ये मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र का है। रविवार सुबह 11:30 का समय था। इस दौरान कुंडा कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क के पास आठ वर्षीय बालिका पहुंच गई। उसने शरीर पर गमछा लपेटा था और नंगे पांव रोते हुए कोतवाली पहुंची थी।

बच्ची रोते हुए कोतवाली पहुंची थी

पुलिसकर्मियों के मुताबिक, बच्ची ने रोते हुए कहा, 'दीदी मेरी मां को बचा लो।' डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही प्रिया शुक्ला, पूजा यादव व अनुराधा सिंह अचंभित रह गईं। बच्ची बहुत रो रही थी तो उसे पहले समझाया बुझाया। महिला सिपाही ने बच्ची को शांत कराया, ताकि पूरी बात को समझा जा सके।

चुप होने के बाद बच्ची ने अपना नाम रिया बताया। उसने बताया कि उसके पिता का नाम प्रवीन पटेल है। ये लोग अनखोरिया के रहने वाले हैं। इसके बाद बच्ची से उसके मम्मी के बारे में पूछा गया। तब रिया ने बताया कि उसके पापा उसकी मम्मी को पीट रहे हैं, जबकि बड़ी बहन संध्या बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पापा नहीं सुन रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- निकाह में शौहर को देखकर भड़की दुल्‍हन, बोली- 'धोखा हुआ है'; वापस लौटी बरात

बच्ची बोली- दीदी मेरी मम्मी को बचा लो

रिया फिर से रोते हुए बोलने लगी, 'दीदी जल्दी चलो और मेरी मम्मी को बचा लो।' बालिका की बात सुनकर महिला सिपाही भी भावुक हो गईं। कहीं कोई अप्रिय घटना ना घट जाए, इससे पहले उन्होंने पूरी बात को कोतवाल सत्येंद्र सिंह को बताया। उनके निर्देश पर तत्काल महिला सिपाहियों ने बालिका को अपने साथ लेकर अनखोरिया पहुंची।

पुलिस ने आरोपी पति को चेतावनी देकर छोड़ दिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि प्रवीन अपनी पत्नी विजमा देवी को पीट रहा था। पुलिस ने प्रवीन के चंगुल से विजमा को छुड़ाया। साथ ही पुलिस ने प्रवीण को फटकार लगाई और तुरंत हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ पुलिस घायल महिला व दोनों बेटियों को लेकर कोतवाली पहुंच गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। यहां पर विजमा का इलाज कराया।

इस संबंध में कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला का इलाज कराया गया है। वो अभी ठीक है। आरोपी पति को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़: बरात में DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दो युवकों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।