Move to Jagran APP

लोगों को नहीं लगी भनक, अफसर पहुंच गए बुलडोजर लेकर- अवैध अतिक्रमण कर बनाए घरों का किया सफाया

तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा ने बताया तालाब पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में सभी को कोर्ट के अनुपालन में नोटिस दी गई थी। स्वयं से घर की नहीं गिराने पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शेष लोग दलित हैं। उन्हें जमीन पट्टा करा दिया गया है। ब्लॉक से उनके लिए मकान की व्यवस्था हो जाने पर तालाब को पूरी तरह से खाली करा दिया जायेगा।

By harish chandra tripathi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:54 PM (IST)
Hero Image
तहसीलदार बोलीं- सभी को नोटिस दी गई थी
संसू, कोहड़ार। विकास खण्ड मेजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पथरा में नारि और शाहपुर खुर्द में तालाब पर अवैध बस्ती को हटाने की शिकायत गांव के ही बसंत लाल तिवारी पुत्र रामगोविन्द ने की थी। कोर्ट ने तालाब खाली कराने का आदेश दिया।

गांव वालों ने कार्यवाही को बताया गलत

 

कोर्ट के आदेश और तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा के निर्देश के अनुपालन में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मियों ने बुल्डोजर के साथ दोपहर ग्राम पंचायत पथरा के पूर्व प्रधान बृजलाल आदिवासी के घर पर पहुंचे। पीड़ित बिमलेश पाण्डेय पुत्र दुर्गा प्रसाद पाण्डेय का आरोप है कि पूरी बस्ती छोड़कर गांव के आख़िरी में 20 वर्ष से बने दो घरों देवी प्रसाद पांडेय और दुर्गा प्रसाद पांडेय के घर को गिरा दिया गया। विरोध करने पर बुजुर्गों और महिलाओं को कानून का डर दिखाया गया।

तहसीलदार बोलीं- सभी को नोटिस दी गई थी 

इस संबंध में तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा ने बताया तालाब पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में सभी को कोर्ट के अनुपालन में नोटिस दी गई थी। स्वयं से घर की नहीं गिराने पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शेष लोग दलित हैं। उन्हें जमीन पट्टा करा दिया गया है। ब्लॉक से उनके लिए मकान की व्यवस्था हो जाने पर तालाब को पूरी तरह से खाली करा दिया जायेगा।

सोते समय चाकू से गला काटकर युवक की हत्या का प्रयास

दिलीपपुर : घर में आए दोस्त से किसी बात को लेकर युवक से विवाद हो गया। रविवार को भोर में दोस्त ने युवक पर सोते समय चाकू से गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया। शोर मचने पर घर के लोग जग गए। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। आरोपित दोस्त से पूछताछ की जा रही है। घटना शिवसत गांव की है।

गोरखपुर के चौरी-चौरा निवासी श्याम सुंदर पुत्र धर्मेंद्र सिंह शिवसत गांव निवासी राम अधार के बेटे रोशनलाल का दोस्त है। वह यहां 10 अक्टूबर से रुका हुआ था। शनिवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बीच बचाव के बाद दोनों खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सोने चले गए।

आरोप है कि भोर में दोस्त श्याम सुंदर ने रोशनलाल को सोते समय चाकू से हमला बोल दिया। गला काटने का प्रयास किया। हमले से घबराए रोशन लाल ने शोर मचाया तो स्वजन जग गए। सभी भागकर मौके पर पहुंचे श्यामसुंदर को पकड़ लिया। इसकी सूचना दिलीपपुर थाने को दी। दारोगा दुर्गेश सिपाही के मौके पर पहुंचे। उसे थाने ले गए। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली गए है। उससे पूछताछ की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।