Move to Jagran APP

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन 12 वर्षों बाद, रेलवे श्रद्धालुओं को देने जा रहा बड़ी सुविधा

Mahakumbh 2025 प्रयागराज में 12 साल बाद होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004199139 जारी किया है। यह हेल्पलाइन 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा रेलवे जल्द ही महाकुंभ के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। File Photo
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Mahakumbh 2025: सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ 12 वर्षों बाद प्रयागराज में होने जा रहा है। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे।

ऐसे में ट्रेनों के आवागमन के साथ रेल संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयागराज मंडल रेलवे ने पहली बार ट्रोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

ये हेल्पलाइन एक नवंबर से सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगी। रेलवे वेबसाइट के अलावा रेल मंडल महाकुंभ के लिए जल्द ही एक डेडिकेटेड मोबइल एप लांच करेगा।

भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही यूपी सरकार

महाकुंभ को दिव्य, भव्य व नव्य बनाने में यूपी की योगी सरकार कोई कोर कसर छोड़ रही है। रेल मंडल महाकुंभ के लिए नौ रेलवे स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन करेगा।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

नौ रेलवे स्टेशनों से होगा 992 ट्रेनों का संचालन

रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को ट्रेनों के अवागमन के समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर अन्य सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने टोल फ्री हेल्पलाइन 18004199139 जारी की है जो एक नवंबर से सुचारू रूप से कार्य करेगी।

महाकुंभ को लेकर पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन जारी

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ को लेकर पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपल्ब्ध होंगी। साथ ही एक मोबइल एप भी जारी करने का प्रयास कर रहा है। जिस पर महाकुंभ, प्रयागराज और रेलवे संबधी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

महाकुंभ में अखाड़ों से होगा जमीन आवंटन का श्रीगणेश

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के लिए संगम की रेती पर तंबुओं की नगरी बसाने के लिए जमीन का आवंटन 12 नवंबर से शुरू हो जाएगा। परंपरा के अनुसार सबसे पहले अखाड़ों को जमीन आवंटित की जाएगी। इस बार अखाड़ों को झूंसी साइड में सेक्टर 18 व 19 में जमीन का आवंटन किया जाएगा।

महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के अवसर से हो जाएगा। इसके अगले ही दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति का शाही स्नान होगा। जमीन और सुविधा के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। जमीन और सुविधा के लिए आनलाइन आवेदन 12 नवंबर तक हो सकेगा।

इसी दिन से भूमि का आवंटन शुरू करा दिया जाएगा। सबसे पहले अखाड़ों को भूमि का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद आचार्य महामंडलेश्वरों व महामंडलेश्वरों को, फिर खालसों और इसके बाद शंकराचार्यों को जमीन आवंटित की जाएगी। इन सबके बाद दंडीबाड़ा, आचार्य बाड़ा तथा खाक चौक को जमीन दी जाएगी।

सभी को 24 नवंबर तक जमीन आवंटित कर दी जाएगी। इसके बाद संस्थानों को जमीन दी जाएगी। एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि 12 नवंबर से जमीन का आवंटन शुरू करा दिया जाएगा, जो 28 नवंबर तक चलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।