Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन 12 वर्षों बाद, रेलवे श्रद्धालुओं को देने जा रहा बड़ी सुविधा
Mahakumbh 2025 प्रयागराज में 12 साल बाद होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004199139 जारी किया है। यह हेल्पलाइन 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा रेलवे जल्द ही महाकुंभ के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Mahakumbh 2025: सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ 12 वर्षों बाद प्रयागराज में होने जा रहा है। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे।
ऐसे में ट्रेनों के आवागमन के साथ रेल संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयागराज मंडल रेलवे ने पहली बार ट्रोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत
ये हेल्पलाइन एक नवंबर से सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगी। रेलवे वेबसाइट के अलावा रेल मंडल महाकुंभ के लिए जल्द ही एक डेडिकेटेड मोबइल एप लांच करेगा।
भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही यूपी सरकार
महाकुंभ को दिव्य, भव्य व नव्य बनाने में यूपी की योगी सरकार कोई कोर कसर छोड़ रही है। रेल मंडल महाकुंभ के लिए नौ रेलवे स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन करेगा।यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।