Phoolpur By Election 2024: मतगणना के दौरान भिड़े भाजपा और बसपा कार्यकर्ता, कुछ देर के लिए रोकनी पड़ गई थी वोटों की गिनती
फूलपुर उपचुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा हूटिंग करने पर बसपा कार्यकर्ता भड़क गए और मारपीट हो गई। इस घटना में सीआरपीएफ के जवान ने डंडा चला दिया जिससे भाजपा प्रत्याशी के भाई की अंगुली में चोट लग गई। भाजपा कार्यकर्ता ने बसपा प्रत्याशी के भाई सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में अब तक 17 चरण की मतगणना हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा उप चुनाव की मुंडेरा मंडी में चल रही मतगणना के दौरान हूटिंग शुरू हो गई। 20वें राउंड की मतगणना के दौरान हूटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से बसपा के एजेंट अनूप कुमार सिंह से कहासुनी होने लगी।
इसी दौरान अनूप ने दीपक पटेल से हाथापायी शुरू कर दी। इससे हंगामा होने लगा। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी फेंकने लगे। मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा पहुंच गए। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया। उनका डंडा लगने से दीपक के भाई की उंगली में चोट लग गई।
इस दौरान 16 मिनट तक मतगणना रुकी रही। 12 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक मतगणना ठप रही। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी से मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग
दोपहर एक बजे तक फूलपुर विधानसभा उपचुनाव का अपडेट
- राउंड-18
- भाजपा - दीपक पटेल - 44959
- सपा - मुज्तबा सिद्दीकी -40755
- बसपा - जितेंद्र सिंह - 11434
बता दें कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर वह घड़ी भी आ गई जिसका सभी को इंतजार था। शनिवार को मतगणना पूरी होते ही पता चल जाएगा कि फूलपुर की जनता ने किसी ताज पहनाया है। फूलपुर उप चुनाव की मतगणना के लिए शनिवार सुबह सात बजे ही सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर और प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। यह मतगणना मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर चल रही है। कुल 32 राउंड में काउंटिंग कराई जाएगी। अभी 18 राउंड की काउटिंग हो चुकी है। मतगणना में 103 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल रखी गई है।बता दें कि उप चुनाव में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 77 हजार 275 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख सात हजार 944 मतदाता हैं। इस प्रकार से उप चुनाव में 43.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।