Prayagraj Weather: संगमनगरी में कोहरा-प्रदूषण का डबल अटैक, तेजी से गिर रहा तापमान, AQI पहुंचा 190 पार
उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में मौसम ने तेजी से करवट बदली है। तापमान में गिरावट के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 तक पहुंच गया जो चिंता का विषय है। मौसम विभाग ने सुबह और रात में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। डॉक्टर लोगों को सतर्क कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में पिछले दो दिनों से मौसम तेजी से बदल रहा है। ठंड ने जहां अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, वहीं बढ़ता वायु प्रदूषण चिंता का कारण बन गया है।बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने तेजी से करवट बदली। इससे अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 26.2 डिग्री सेल्सियस आ गया।
न्यूनतम तापमान भी गिरकर 13.8 डिग्री पर पहुंच गया, और मौसम विभाग ने इसके गुरुवार को 12 डिग्री तक गिरने का अनुमान जताया है। वहीं बढ़ती धुंध और प्रदूषण के कारण स्माग की चादर मोटी होती जा रही है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआइ बुधवार सुबह 191 पहुंच गया, जबकि यह अब तक 150 से नीचे ही था।मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से कोहरा पड़ने की संभावना जताई है, इससे भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।
प्रयागराज में स्माग का प्रभाव एक सप्ताह से जारी है पर इसमें तेजी पिछले तीन से चार दिनों में देखने को मिली है। सुबह के समय एक्यूआइ 190 तक पहुंच जाता है, हालांकि शाम को यह 130 से 150 के बीच दर्ज किया जाता है।तापमान दो दिन में तेजी से लुढ़का है।
इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंची
इसको ऐसे समझे कि सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री के आसापास बना हुआ था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री हो गया और बुधवार को भी 2.6 डिग्री गिरावट के साथ 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री लुढ़ककर 13.8 डिग्री दर्ज किया गया, इसे गुरुवार को 12 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं दिन का तापमान भी 25 डिग्री के नीचे जा सकता है।साफ है कि गिरते तापमान और बढ़ती धुंध ने प्रदूषण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
अब सुबह स्माग की चादर मोटी होती जा रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर-पश्चिम की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से कोहरे की स्थित बन रही है। दो से तीन दिनों में यह प्रयागराज में पड़ना शुरू हो जाएगा।उधर मौसम विभाग ने भी घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है।शहर में एक्यूआइ में लगातार वृद्धि हो रही है। निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल, वाहनों से निकलने वाले प्रदूषक और वायुमंडलीय धुंध मिलकर स्माग (धुंध-धूल व प्रदूषण का मिश्रण) की मोटी परत बना रहे हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें-नागा संन्यासियों की इन 15 तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर! संगमनगरी में हुआ जोरदार स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।