Move to Jagran APP

Mahakumbh 2025: पीएमओ की निगरानी में होगा महाकुंभ 2025, तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की निगरानी शुरू कर दी है। पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डयाल की अध्यक्षता वाली टीम ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया और मेला प्राधिकरण के साथ बैठक की। टीम ने अक्षयवट कॉरिडोर नैनी एसटीपी और एनएच के कार्यों का निरीक्षण किया। पीएमओ ने निर्देश दिया है कि महाकुंभ से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट में कोई कमी स्वीकार्य नहीं होगी।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:03 PM (IST)
Hero Image
पीएमओ की टीम ने प्रयागराज महाकुंंभ की तैयारियों का जायजा लिया। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूरी दुनिया के स्वागत को तैयार हो रहे महाकुंभ की निगरानी अब सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से होगी। पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डयाल की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को मेला प्राधिकरण के साथ गहन बैठक की। अक्षयवट कॉरिडोर, नैनी एसटीपी व एनएच के कार्यों का निरीक्षण करके वास्तविकता जानी। महाकुंभ से जुड़े हर प्रोजेक्ट पर टीम ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि कहीं कोई भी कमी स्वीकार्य नहीं होगी।

टीम अपनी रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंपेगी

बता दें कि टीम यहां पर तीन दिनों के दौरे पर आई है। हर विभाग की महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारी की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी जाएगी। टीम ने अब तक के कार्यों से संतुष्टि तो जताई है, लेकिन इसे सर्वोच्च स्तर पर ले जाने का निर्देश दिया है।

शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी प्रोजेक्ट, रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली फोर लेन, गंगा रीवर फ्रंट, बसवार प्लांट, एसटीपी नैनी की प्रेजेंटेशन दी। सभी विभागों की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर मेले की तैयारी का आंकलन अब पीएमओ से किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक चलेंगी ट्राई एंगल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

17 नवंबर को टीम दोबारा करेगी बैठक

टीम का मुख्य फोकस महाकुंभ के आयोजन में मेले की बसावट, मेला क्षेत्र में प्रवेश व निकासी, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, यात्रियों के आवागमन का प्रबंध, मेले में श्रद्धालुओं व कल्पवासियों को दी जाने वाली सुविधा, विदेशी पर्यटकों के स्वागत, अतिथियों के लिए होने वाली व्यवस्था पर है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले व्यवस्थाओं को परख रही इस टीम में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के साथ, कार्तिकेयन कूलाथुमन, अरिहंत कुमार, व मेहुल शर्मा शामिल हैं। बता दें कि रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन, सेना, एनडीआरएफ समेत सभी विभागों की बैठक पुन: होगी।

13 दिसंबर को महाकुंभ मेला का शुभारंभ करेंगे पीएम

बता दें कि महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ करने के लिए 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज आ रहे हैं। पीएम मोदी प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे। इस महाभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पूरे मेला क्षेत्र को रखा जाएगा स्वच्छ

इस समारोह में पीएम मोदी सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करेंगे। स्वच्छता को लेकर लगभग 1.5 लाख टॉयलेट्स व यूरिनल्स की महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था की जा रही है। साथ ही 120 टिपर, 40 कांपैक्टर्स एवं 10,000 सेनिटेशन वर्कर्स की मदद से पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत आइसीटी बेस्ड मॉनीटरिंग की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: पीएम मोदी करेंगे प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान, जुड़ेंगे चार लाख बच्चे; और क्‍या होाग खास पढ़ें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।