Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी के इस शहर में मनमाना बिजली का बिल दे रहा 'करंट', अध‍िकारियों के पास नहीं हो रही सुनवाई

Bijli Bill प्रयागराज में बिजली निगम द्वारा भेजे जा रहे मनमाने बिजली बिलों ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी में चार-पांच हजार रुपये तक आने वाले बिल अब भी उतने ही बने हुए हैं जबकि एसी और कूलर बंद हो चुके हैं। दो और तीन किलोवाट वाले उपभोक्ता सबसे ज्यादा परेशान हैं। अधिकारियों से शिकायत करने पर भी सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

By Vivek Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:52 PM (IST)
Hero Image
अध‍िक बिजली बिल से जनता परेशान। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिजली निगम द्वारा भेजे जा रहे गड़बड़ बिल के करंट ने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। मई व जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी में एसी व कूलर चलाने पर चार-पांच हजार रुपये का प्रतिमाह आने वाला बिजली का बिल नवंबर में भी उसी तरह बरकरार है। जबकि अब एसी व कूलर को बंद कर दिया गया है। सबसे अधिक दो व तीन किलोवाट वाले उपभोक्ता परेशान हैं। वह अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ हासिल नहीं हो रहा है।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत काफी उपभोक्ता लगातार कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी यही कहकर उनको टरका देते हैं कि घर में लोड अधिक है, जिस कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है। हालत यह है कि दो व तीन किलोवाट वाले घरेलू कनेक्शन के कई उपभोक्ताओं का एक माह का बिजली का बिल चार से पांच हजार रुपये के बीच आया है।

तीन से दस नवंबर के बीच आए बिजली के बिल को देखकर उपभोक्ता हतप्रभ रह गए। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतना अधिक बिजली का बिल कैसे आ रहा है। जबकि अक्टूबर से ही उन्हाेंने एसी व कूलर का उपयोग बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग

मनमाने तौर पर बनाया जा रहा बिजली का बिल

कई उपभोक्ताओं के मुताबिक कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिनसे शिकायत करने पर वह एक नजर में बिजली का बिल देखते ही बोलते हैं कि सब ठीक है। वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं होते, जबकि घर, दुकान में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं होता, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रीडर मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं।

एक माह के बकाये पर लगने लगता है एरियर

बिजली का बिल अगर एक माह का बकाया हुआ तो एरियर लगना शुरू हो जाता है। यह क्रम तब तक चलता है, जब तक बिल का भुगतान नहीं कर दिया जाता। एक तरफ उपभोक्ता बिजली के बिल को ठीक कराने के लिए दौड़धूप करता है तो दूसरी तरफ उसे एरियर की दोहरी मार खानी पड़ती है। अगर बिजली का बिल ठीक भी हो गया तो एरियर जुड़ा ही रहेगा।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस

खास-खास

-02-03 किलोवाट के उपभोक्ता अधिक परेशान

-04-05 हजार रुपये का प्रतिमाह आ रहा बिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।