Move to Jagran APP

UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड वालों के लिए जरूरी खबर! महाकुंभ की वजह से परीक्षा में होगी देरी

महाकुंभ 2025 के आयोजन को देखते हुए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के बाद मार्च में शुरू होंगी। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और यातायात प्रभावित होने के कारण परीक्षा फरवरी में नहीं कराई जाएगी। पिछले पांच वर्षों में यह परीक्षा ज्यादातर फरवरी में आयोजित हुई थी लेकिन इस बार महाकुंभ को प्राथमिकता दी जा रही है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
महाकुंभ के कारण पिछड़ेगी यूपी बोर्ड परीक्षा
अवधेश पाण्डेय, प्रयागराज। संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ का असर यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन पर भी पड़ेगा। महाकुंभ के आयोजन पर मुख्यमंत्री के विशेष फोकस तथा देश-विदेश में किए जा रहे प्रचार-प्रसार को देखते हुए यूपी बोर्ड इस बार महाकुंभ के बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है।

शासन और बोर्ड स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं कि न तो बोर्ड परीक्षा से महाकुंभ के आयोजन पर कोई विपरीत प्रभाव पड़े और न ही महाकुंभ के आयोजन से बोर्ड परीक्षा में व्यवधान आए। ऐसे में मकर संक्रांति पर्व (14 जनवरी) से शुरू हो रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के बाद यानी मार्च में बोर्ड परीक्षा के आयोजन की योजना तैयार की गई है। पिछले पांच वर्ष में वर्ष 2022 को छोड़कर अन्य वर्षों में यह परीक्षा फरवरी माह में प्रारंभ हुई।

महाकुंभ में आएंगे करोड़ो श्रद्धालु 

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु व कल्पवासी आएंगे। कल्पवास, स्नान, दान, ध्यान के लिए आने वालों में बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा महाकुंभ के आयोजन के चलते अत्यधिक भीड़ में विशेष स्नान पर्वों के दौरान यातायात भी प्रभावित हो सकता है।

सरकार का प्रयास है कि दिव्य-भव्य महाकुंभ का आयोजन हो। सरकार की मंशा को देखते हुए शासन और बोर्ड महाकुंभ संपन्न होने के बाद परीक्षा आयोजन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। फरवरी माह में परीक्षा शुरू कराने के प्रस्ताव पर एकराय नहीं बनी। वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी। पिछले पांच वर्ष में सिर्फ 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च माह में शुरू हुई थी।

शेष वर्षों में परीक्षा फरवरी माह में शुरू हुई थी। वर्ष 2023 में 16 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ हुई थी। 2021 में कोविड के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था, जबकि 2020 में 18 फरवरी तथा 2019 में सात फरवरी से परीक्षा शुरू हुई थी। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

नकल रोकने के लिए AI को बनाया हथियार

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा में निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से कराने पर प्रश्नपत्र की शुचिता प्रभावित करने के लिए परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में पहुंचना आसान नहीं होगा। प्रश्नपत्र रखे जाने के बाद परीक्षा केंद्र का स्ट्रांग रूम लाक कर दिया जाएगा। वहां लगाए गए एआइ आधारित कैमरे में यह पहले से इंस्टाल कर दिया जाएगा कि परीक्षा के दिन कितने बजे के पहले स्ट्रांग रूम नहीं खोला जाएगा।

जब खोला जाएगा तो उस समय कितने लोगों की मौजूदगी रहनी है। कितने बजे उसे लाक किया जाना है। इससे भिन्न स्थिति बनने पर यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं शिविर कार्यालय लखनऊ में बने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की एलईडी वाल पर ब्रेकिंग खबर की तरह अलर्ट फ्लैश दिखने लगेगा। इससे समय रहते प्रश्नपत्र लीक किए जाने जैसी घटना को रोका जा सकेगा।

ये भी पढे़ं - कितने बजे रूम खुलेगा, कितने लोग होंगे... सब पता होगा; नकल रोकने के लिए UP Board ने AI को बनाया हथियार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।