'सपा गुंडे-माफिया की हितैषी है, उसे वोट देना कुएं में डालने जैसा,' केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर हमला
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झूंसी और फूलपुर में आयोजित सभाओं में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा को गरीबों और पिछड़ों की दुश्मन बताते हुए भाजपा की सरकार की उपलब्धियों का हवाला दिया। मौर्य ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है जबकि भाजपा विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।
संवाद सूत्र, झूंंसी (प्रयागराज)। 'समाजवादी पार्टी गरीबों व पिछड़ों, अनुसूचित जाति के लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन है। गुंडे-माफिया की हितैषी है। सत्ता में रहते हुए सपा के नेताओं ने हर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया। नौकरी मांगने वाले युवाओं के ऊपर लाठियां चलाकर उन्हें जेल में बंद कराया। आज हर वर्ग का विकास हो रहा है तो विपक्ष के नेता उसे देख नहीं पा रहे हैं।' ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को झूंसी के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब है उसे (वोट को) कुएं में डालना, इसलिए सपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों से दूर रहने की जरूरत है। इनकी कथनी व करनी में बहुत फर्क है, जबकि भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर पूरा करती है।
समाज को वकीलों के जरिए मिलता है न्याय- डिप्टी सीएम
उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि समाज के आमजन को वकीलों के जरिए न्याय मिलता है। न्याय के सच्चे प्रहरि वकील होते हैं। जैसे आप कोर्ट में लोगों को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए लड़ते हैं। उसी प्रकार उपचुनाव में समाज के विकास के लिए आवाज उठाएं। वकीलों की समस्या सरकार प्राथमिकता पर दूर करवाएगी।बता दें कि कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पांडेय ने किया। आभार गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने ज्ञापित किया। इस मौके पर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, रईस चंद्र शुक्ल, अनिरुद्ध ओझा, पूर्व विधायक प्रशांत सिंह, अरुण कुमार पिंटू आदि उपस्थित रहे।इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, प्रयागराज जंक्शन और रामबाग रेल लाइन पर होगी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग