Move to Jagran APP

'सपा गुंडे-माफिया की हितैषी है, उसे वोट देना कुएं में डालने जैसा,' केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर हमला

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झूंसी और फूलपुर में आयोजित सभाओं में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा को गरीबों और पिछड़ों की दुश्मन बताते हुए भाजपा की सरकार की उपलब्धियों का हवाला दिया। मौर्य ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है जबकि भाजपा विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।

By Sharad Dwivedi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:27 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में जनसभा के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोला। (तस्वीर जागरण)
संवाद सूत्र, झूंंसी (प्रयागराज)। 'समाजवादी पार्टी गरीबों व पिछड़ों, अनुसूचित जाति के लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन है। गुंडे-माफिया की हितैषी है। सत्ता में रहते हुए सपा के नेताओं ने हर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया। नौकरी मांगने वाले युवाओं के ऊपर लाठियां चलाकर उन्हें जेल में बंद कराया। आज हर वर्ग का विकास हो रहा है तो विपक्ष के नेता उसे देख नहीं पा रहे हैं।' ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को झूंसी के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब है उसे (वोट को) कुएं में डालना, इसलिए सपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों से दूर रहने की जरूरत है। इनकी कथनी व करनी में बहुत फर्क है, जबकि भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर पूरा करती है।

समाज को वकीलों के जरिए मिलता है न्याय- डिप्टी सीएम

उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि समाज के आमजन को वकीलों के जरिए न्याय मिलता है। न्याय के सच्चे प्रहरि वकील होते हैं। जैसे आप कोर्ट में लोगों को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए लड़ते हैं। उसी प्रकार उपचुनाव में समाज के विकास के लिए आवाज उठाएं। वकीलों की समस्या सरकार प्राथमिकता पर दूर करवाएगी।

बता दें कि कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पांडेय ने किया। आभार गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने ज्ञापित किया। इस मौके पर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, रईस चंद्र शुक्ल, अनिरुद्ध ओझा, पूर्व विधायक प्रशांत सिंह, अरुण कुमार पिंटू आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, प्रयागराज जंक्शन और रामबाग रेल लाइन पर होगी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग

वोट का कर्ज सर्वांगीण विकास से वापस करुंगा

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मैंने आपस कहा था कि जो कर्ज आपसे लेकर जा रहा हूं, उसे ब्याज सहित वापस लौटाऊंगा। वैसा कर्ज आज फिर मांग रहा हूं। इसको सर्वांगीण विकास से वापस लौटाऊंगा।

बता दें कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोकरी गांव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी जनसभा की। 

उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है। वह आइसीयू में है, उसे उसी जगह रहने दें। जीत का जो रिकॉर्ड आपने 2014 में मुझे वोट देकर बनाया था, उसे तोड़ दीजिए। सपा प्रत्याशी पहले भी विधायक रह चुके हैं। सपा की सरकार वो समय याद करो, जब कोई घर से निकलता था तो वापस आएगा या नहीं ये चिंता रहती थी। आज चाहे जब जाओ चाहे जब जाओ ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है।

भाजपा बिना भेदभाव के नौकरी देती है

कहा कि प्रतियोगी छात्र आंदोलनरत हुए तो मैंने मुख्यमंत्री से बात करके उनकी मंशा के अनुरूप एक दिन में परीक्षा करवाने का आदेश करवाया। सपा सरकार में बिना पैसा दिए कोई नौकरी नहीं पाता था। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव सबको नौकरी दी जा रही है। हम जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद कहते हैं।

जनसभा को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, सांसद प्रवीण पटेल, उत्तम मौर्य, भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल, कविता पटेल, बाबूलाल भंवरा, निर्मला पासवान, अवधेश चंद्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष कविता पटेल ने की। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ यादव ने किया। सभा में वीरेंद्र बहादुर सिंह,आशीष केसरवानी, अजय पांडेय, उमेश तिवारी कमलेश मिश्र, अरुणेंद्र यादव,मदन लाल बिंद,आलोक गुप्ता, रामबाबू केसरी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में संगम की स्वच्छता की पहरेदारी कर रहे 'गंगा प्रहरी', नदियों की निर्मलता बनाए रखने को दिन रात हो रहा प्रयास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।