Move to Jagran APP

'जामा मस्जिद में सर्वे के लिए आज ही क्यों भेजी टीम...' अखिलेश का सवाल, बोले- BJP उपचुनाव में धांधली छिपा रही?

अखिलेश यादव ने संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा ने उपचुनाव में हुई धांधली को छिपाने के लिए सर्वे के लिए टीम भेजा। अखिलेश ने कहा कि जब एक बार सर्वे हो गया था तो दोबारा मस्जिद का सर्वे बिना तैयारी के क्यों कराया गया? भाजपा ने इसलिए किया ताकी माहौल खराब हो सके।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
अखिलेश ने सावल उठाया है कि मस्जिद का सर्वे दोबारा क्यों कराया जा रहा है। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता,संभल/लखनऊ। संभल जिले में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में हुए धांधली को छिपाने के लिए सर्वे कराने के लिए आज की तारीख चुनी। कहा कि जब एक बार सर्वे हो गया था तो दोबारा मस्जिद का सर्वे बिना तैयारी के क्यों कराया गया?

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर सर्वे की टीम को मस्जिद में भेजा है, ताकि माहौल खराब हो जाए और किसी का भी ध्यान चुनाव में इनकी बेईमानी पर ना जाए, कोई चर्चा ना कर सके।

संभल की घटना गंभीर है- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि संभल की घटना गंभीर है। कई लोगों को चोट पहुंची है। कई लोग घायल हुए हैं और एक नौजवान नईम की जान चली गई है।

अखिलेश ने कहा, 'दूसरे पक्ष की कोई सुनवाई ही नहीं है। कोई सुनने वाला नहीं है दूसरे पक्ष को। जब पहले ही सर्वे हो चुका था, जब पहले ही सर्वे हो चुका था तो दोबारा से क्यों कराया गया, वो भी सुबह-सुबह।'

इसे भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप- यूपी उपचुनाव में धांधली हुई, बोले- 'सपा के मतदाता बूथों तक पहुंचे ही नहीं, उन्हें रोका गया'

भाजपा के तंत्र ने लोगों को वोट नहीं डालने दिया

उन्होंने उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं, लेकिन भाजपा ने जो तंत्र बनाया है, उसमें लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि पता नहीं कौन से लोग वोट डालने पहुंचे, क्योंकि सपा के मतदाताओं को तो बूथ तक पहुंचने ही नहीं दिया गया, उन्हें रास्ते में ही रोक दिाय गया। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर किसने वोट डाले।

उपचुनाव में सपा के हिस्से सिर्फ दो सीट आई

बता दें कि यूपी उपचुनाव में भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, सपा के हिस्से सिर्फ करहल और सीसामऊ की सीट आई। भाजपा की दमदार जीत पर सपा ने धांधली के आरोप लगाए हैं।

इस समय संभल में हालात

जामा मस्जिद के सर्वे पर रविवार को बवाल हुआ, जिसके बाद मंडल के सभी जिलों की पुलिस फोर्स ने संभल में डेरा डाल दिया है। कई सीओ व अधिकांश थानेदार मस्जिद के पास तैनात हैं और निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि 19 नवंबर को सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। उस समय मंडल के सभी जिलों के पुलिस फोर्स व अधिकारी आए थे। तब सब कुछ शांति के साथ निपट गया था, लेकिन अब रविवार की सुबह जब टीम पहुंची तो सिर्फ संभल पुलिस ही मौजूद थी। फिर बवाल शुरू और माहौल बिगड़ता चला गया।

इसे भी पढ़ें- संभल में हालात काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 30 थानों की पुलिसफोर्स, अमरोहा-रामपुर और मुरादाबाद से पहुंचे थानेदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।