निकाह में छुआरे लूटने को लेकर छिड़ा युद्ध, घराती-बराती में जमकर चले लात-घूंसे; देखें वायरल Video
थाना क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला फूलबाग निवासी तसलीम की बेटी की बरात रविवार को संभल के मियां सराय निवासी मोहम्मद असलम के यहां से आई थी। बेटी के निकाह का बंदोबस्त तसलीम ने मोहल्ला कोटला स्थित एक पैलेस में किया था। दोपहर को बरात चढ़त के बाद शाम को निकाह की रस्म संपन्न हुई तो छुआरे बांटे जा रहे थे। छुआरे लेने की आपाधापी को लेकर विवाद हो गया।
संवाद सूत्र, संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सरायतरीन में निकाह के दौरान बांटे जा रहे छुआरे लूटने को लेकर हंगामा हो गया। कुछ ही देर में वैवाहिक स्थल जंग का अखाड़ा बन गया। बराती और घरातियों में मारपीट, लात-घूसे और बेल्टों के साथ कुर्सियां चलने लगीं। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को काबू में किया। मारपीट का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में किया है।
थाना क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला फूलबाग निवासी तसलीम की बेटी की बरात रविवार को संभल के मियां सराय निवासी मोहम्मद असलम के यहां से आई थी। बेटी के निकाह का बंदोबस्त तसलीम ने मोहल्ला कोटला स्थित एक पैलेस में किया था।
छुआरे के थैले में हाथ डालने से बढ़ गया विवाद
दोपहर को बरात चढ़त के बाद शाम को निकाह की रस्म संपन्न हुई तो छुआरे बांटे जा रहे थे। पहले छुआरे लेने की आपाधापी को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोगों ने छुआरे बांट रहे व्यक्ति के थैले में हाथ डाल दिया। इससे विवाद ओर बढ़ गया। बताते हैं कि इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। बराती और घराती भी आमने सामने आ गए और एक दूसरे के साथ लात घूसों, बेल्टों के साथ एक दूसरे पर कुर्सियां उठा उठाकर फेंकने लगे।जंग का अखाड़ा बन वैवाहिक स्थल
कुछ ही देर में वैवाहिक स्थल जंग का अखाड़ा बन गया। मारपीट होता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मारपीट कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर तितर बितर किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यूपी के संभल में निकाह में छुआरे के लिए युद्ध हो गया। #VideoViral pic.twitter.com/mKY5TzH3mu
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) October 29, 2024