Sant Kabir Nagar News: रजनौली गांव में जालौन थाना प्रभारी का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, बेटे ने मुखाग्नि और पुलिस कर्मियों ने दी सलामी
संतकबीर नगर के रजनौली गांव में जालौन के थाना प्रभारी अरुण कुमार राय का शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। प ...और पढ़ें

रोते बिलखते स्वजन। जागरण
संवाद सूत्र,लोहरैया,संतकबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव में थाना प्रभारी का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। हर तरफ भीड़ दिखी। रोने-बिलखने की आवाज गूंजने लगी। इन सबके बीच मृतक के घर पर उनके रिश्तेदारों,शुभचिंतकों,गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही।
दाह संस्कार के लिए शव जैसे ही घर से उठा,वैसे ही फिर रोने-बिलखने की आवाज गूंजने लगी। थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को कंधा दिया। बिड़हरघाट स्थित सरयू नदी के किनारे शव को पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। बेटे ने मुखाग्नि दी।
जालौन जनपद के कुठौंद थाने के प्रभारी रहे अरुण कुमार राय का शव बीती रात करीब 1:00 बजे संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव स्थित उनके पैतृक घर पर पहुंचा। वहां के पुलिस कर्मी जैसे ही शव लेकर गांव में पहुंचे,वैसे ही कोहराम मच गया। हर तरफ भीड़ दिखी।

सशस्त्र सलामी देते पुलिस कर्मी। जागरण
रोने-बिलखने की आवाज गूंजने लगी। मृतक के घर पर उनके रिश्तेदारों,शुभचिंतकों,गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही। इन सबके बीच पंडित विधि-विधानपूर्वक संस्कार कार्य कराने में जुट गए। रविवार को सुबह करीब 8:00 बजे शव जैसे ही दाह संस्कार के लिए उठा,वैसे ही फिर रोने-बिलखने की आवाज गूंजने लगी।
यह भी पढ़ें- जालौन में महिला सिपाही पर थाना प्रभारी की हत्या का मुकदमा, हिरासत में ली गई
थानाध्यक्ष धनघटा जेपी दूबे व अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को कंधा दिया। गम के माहौल के बीच पुलिस कर्मी स्वजन संग शव को लेकर बिड़हरघाट स्थित सरयू नदी के किनारे पहुंचे। यहां पर पुलिस कर्मियों ने शव को सलामी दी। धनघटा के सीओ अभय मिश्रा भी जमे रहे। सलामी देने के बाद मृतक थाना प्रभारी के बेटे अमृतांश राय ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बिड़हरघाट पर काफी भीड़ जमी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।