Move to Jagran APP

चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या, बेटी ने लगाया करीबियों पर आरोप; पुलिस कर रही जांच

शाहजहांपुर के रौतापुर कलां गांव में एक बुजुर्ग रामसेवक मिश्र की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि हत्या संपत्ति विवाद में किसी करीबी ने की है। बेटी ने भी परिजनों पर आरोप लगाए हैं। एसपी राजेश एस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच की और हत्यारे को पकड़ने के लिए एसओजी को भी लगाया गया है।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
खुटार के रौतापुर गांव में घटना के बाद महिला से पूछताछ करते एसपी राजेश एस। सौ. पुलिस
संवाद सूत्र, शाहजहांपुर। घर के बाहर टीन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका किसी करीबी पर जताई जा रही है। एसपी राजेश एस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर जांच की। हत्यारे को पकड़ने के लिए एसओजी को भी लगाया गया है।

यह है पूरा मामला

क्षेत्र के रौतापुर कलां गांव निवासी बुजुर्ग रामसेवक मिश्र घर के बाहर टीनशेड में सो रहे थे। जबकि बेटा आलोक मिश्रा पत्नी शशि, अपनी बेटी रिया व बेटा कृष्णा के साथ मकान के अंदर सो रहे थे। 

शुक्रवार सुबह शशि सफाई करने लगी तो उन्हें चारपाई पर रामसेवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। 

रामसेवक की बेटी पीलीभीत क्षेत्र के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के महुआ गुंदे गांव निवासी अनुपम ने पिता काे कॉल की, लेकिन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद भाई आलोक के पास कॉल की तो उन्होंने घटना के बारे में बताया। अनुपम ने घर पहुंचकर संपत्ति को लेकर अपने करीबियों पर ही हत्या करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। 

एसपी राजेश एस, एएसपी ग्रामीण मनोज अवस्थी, सीओ निष्ठा उपाध्याय मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक व एसओजी ने भी करीब दो घंटे तक जांचकर कुछ अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस को रामसेवक का मोबाइल भी मिल गया है। जिसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। आलोक ने पिता की हत्या की प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराई।

बेटी ने कहा संपत्ति के लिए हुई हत्या

रामसेवक की बेटी अनुपम ने बताया कि वह दिन में कई बार कॉल कर पिता का हालचाल पूछतीं थी। अनुपम ने बताया कि मार्च में पिता उसके घर आ गए थे। दशहरा तक वहां रहने के बाद फिर रौतापुर गांव चले आये थे। 

उन्होंने बताया कि भाई आलोक से पिता का कई बार विवाद हो चुका है, जिस वजह से रामसेवक अपनी आठ बीघा भूमि को बेटी के नाम पर कराने के लिए कह रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आठ बीघा भूमि ही उनकी हत्या का कारण बन गई।

तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करवा दी गई है। हत्या किसी करीबी ने ही की है। ऐसे में सर्विलांस की मदद से घटना का राजफाश करने का प्रयास किया जा रहा है। संभावना है कि शनिवार तक इसका राजफाश भी कर दिया जाएगा।

-मनोज अवस्थी, एएसपी ग्रामीण

घटनास्थल पर मिली सफाई

जिस स्थान पर शव पड़ा मिला, वहां झाड़ू से सफाई कर मिट्टी डाल दी गई थी। ऐसे में पुलिस भी मान रही है कि हत्या किसी करीबी ने ही की है, जिस वजह से आलोक व उनकी पत्नी से अधिकारियों ने कई बार अलग-अलग पूछताछ भी की है। अंत्येष्टि के बाद इस घटना का राजफाश भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: OTS: यूपी के इस ज‍िले में वाहन चालकों को 13 करोड़ रुपये की छूट देगा परिवहन विभाग, अधि‍कारी लगातार कर रहे ये अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।