सहमत अली उर्फ आलम व अख्तर निगोही से शराब खरीदकर लाये थे। गांव से कुछ दूरी पर दोनों ने शराब पी थी लेकिन ठीक से नशा नहीं हुआ था। कुछ देर बाद वहां उदारा गांव में अपने दाेस्त कृष्णपाल के पास पहुंच गए। सहमत ने जब शराब पिलाने के लिए कहा तो कृष्णपाल अपने घर में रखी बोतल उठा लाए और तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जो शराब कृष्णपाल की सहमत अली व अख्तर से दोस्ती का माध्यम बनी। उसी शराब के कारण उनकी हत्या हो गई। हत्यारोपित कोई और नहीं बल्कि वही दो दोस्त थे जो रोज ठेके पर उनके लिए जीने मरने की कसम खाते थे, लेकिन नशा कम होने पर दूसरी बोतल के लिए रुपये देने से मना करना कृष्णपाल को भारी पड़ गया और दोनों दोस्तों ने उनकी जान ले ली। पुलिस ने इस घटना के दूसरे आरोपित को भी गुरुवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
नशा नहीं होने पर दूसरी बोतल को लेकर हुआ विवाद
निगोही के उदारा गांव के मजरा दुर्जनपुर गौटिया निवासी सहमत अली उर्फ आलम व अख्तर 11 नवंबर को निगोही से शराब खरीदकर लाये थे। गांव से कुछ दूरी पर दोनों ने शराब पी थी लेकिन ठीक से नशा नहीं हुआ था। कुछ देर बाद वहां उदारा गांव में अपने दाेस्त कृष्णपाल के पास पहुंच गए। सहमत ने जब शराब पिलाने के लिए कहा तो कृष्णपाल अपने घर में रखी बोतल उठा लाए और तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद सहमत ने फिर से नशा कम होने की बात कहते हुए दूसरी बोतल लाने के लिए कुछ और रूपये मांगे।
कृष्णपाल ने जब रुपये होने से इन्कार किया तो सहमत व अख्तर उनसे गाली-गलौज करने लगे। स्वजन ने नशे में विवाद होने के कारण कुछ नहीं कहा, लेकिन कुछ देर में दोनों आरोपितों ने कृष्णपाल को चारपाई के मचवे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए।
पिटाई के कुछ देर बाद तोड़ दिया था दम
घटना के कुछ देर बाद कृष्णपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके भाई बलराम ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। सहमत को बुधवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि अख्तर को गुरुवार दोपहर गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि तीनों के बीच आपस में शराब पीने के दौरान दोस्ती हुई थी। रुपये मांगने को लेकर नशे में हुए विवाद के बाद यह घटना हुई। बता दें कि हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। हत्या के बाद से ही पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थीं। अब पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को हत्या की वजह बताई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।