देर रात हाइवे पर फर्राटा भरते हुए जा रहा था ट्रक, ARTO ने पहले से ही संभाल रखा था मोर्चा- पकड़ते ही बना दिया 1 लाख का जुर्माना
बंडा क्षेत्र में एक अन्य ओवरलोड ट्रक को पकड़ लिया गया। इसी तरह खुटार क्षेत्र में भी एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया। दोनों के चालकों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त कई अन्य क्षेत्रों में भी परिवहन विभाग की टीमों ने अभियान चलाया। जिसमे 70 वाहनों के चालान काटे गए। लापरवाह मिलने के बाद एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
70 वाहनों के चालान काटे गए
सरकारी भूमि पर बोया गन्ना, बुलडोजर से किया नष्ट
ठाकुरद्वारा: राजस्व रिकार्ड में खलिया के नाम से दर्ज सरकारी भूमि पर किसानों ने कब्जा कर गन्ना बो दिया। इसकी वजह से नदी के पानी की निकासी बंद हो गई। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाइश की और गन्ने को बुलडोजर से नष्ट करवाकर कब्जा मुक्त करा दिया। विगत थाना दिवस में एसडीएम प्रीति सिंह के समक्ष सुंदर नगर भूतखेड़ा निवासी पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें कहा था कि ग्राम पसियापुरा पदार्थ होकर चाउपुरा जाने वाली खलिया में ग्राम सुंदर नगर निवासी अजय पाल व अन्य किसानों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है और वहां गन्ने की फसल बो दी है। इसके कारण पानी की निकासी रुक गई है।
एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने कानूनगो अमर पाल, लेखपाल रीना, मनोज कुमार, युनूस, आनंद और मुनेश कुमार की संयुक्त टीम बनाकर पैमाइश के लिए भेजा। लेखपालों की टीम ने शुक्रवार को पैमाइश की तो खलिया की भूमि पर तीन किसानों का कब्जा मिला। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने बुलडोजर और टैक्टर की मदद से फसल को नष्ट कर खलिया को कब्जा मुक्त करवा दिया है।
यह भी पढ़ें : Bulldozer Justice : अब यूपी के इस जिले में फिर गरजा बुलडोजर, अफसरों को देख दुकानदार निकाल लाए हथौड़े और फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।