OTS: यूपी के इस जिले में वाहन चालकों को 13 करोड़ रुपये की छूट देगा परिवहन विभाग, अधिकारी लगातार कर रहे ये अपील
व्यवसायिक वाहनों के बकाये पर लगने वाला जुर्माना ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) के तहत माफ कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत यूपी के शाहजहांपुर जिले में करीब 13 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। जिले में 13 हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन ऐसे हैं जिन पर 35 करोड़ रुपये कर बकाया हैं लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी जमा नहीं किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। व्यवसायिक वाहनों के बकाये पर लगने वाला जुर्माना ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) के तहत माफ कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत जिले में करीब 13 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। विभाग के अधिकारी बकायेदारों से संपर्क कर उन्हें बकाया जमा करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
जिले में 13 हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन ऐसे हैं जिन पर 35 करोड़ रुपये कर बकाया हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी जमा नहीं किया जा रहा है। छह हजार से ई-रिक्शा हैं जिन पर चार करोड़ रुपये बकाया है। इसके अतिरिक्त छह सौ से अधिक ट्रक शामिल हैं। विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
समय से बकाया चुकाने की अपील
अब 25 फरवरी तक के लिए शुरू की गई ओटीएस के तहत विभाग की ओर से हर दिन बकायेदारों से संपर्क कर उन्हें बताया जा रहा है कि समय से कर जमा कर दें, ताकि उस पर लगे जुर्माने में छूट दी जा सके।13 करोड़ रुपये जुर्माना लगा है
एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय ने बताया कि बकायेदारों को पूर्व में भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। यदि कोई वाहन अस्तित्व में नहीं है तो उसका साक्ष्य दिया जाए ताकि उसमे नियमानुसार आगे की कार्रवाई काे कराया जा सके। जिले में 22 करोड़ रुपये कर बकाया है जबकि उस पर 13 करोड़ रुपये जुर्माना लगा है। प्रयास किया जा रहा है कि ओटीएस के तहत शतप्रतिशत बकाया जमा कराया जा सके।
हाइवे पर दौड़ रहे ओवर लोड वाहनों पर नहीं लग रहा अंकुश
संवाद सहयोगी, अमरिया। तहसील क्षेत्र में बरेली हरिद्वार हाइवे पर ओवर लोड एवं मालवाहक वाहन दौड़ रहे हैं। यातायात माह के अंतर्गत ओवर लोड वाहनों को लेकर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है कारवाई होने के बाद भी अंकुश नहीं लग रहा है।हाइवे की सड़क पर कई स्थानों पर गड्डे बने हुए हैं गड्ढों से होकर जब ओवर लोड वाहन गुजरते हैं इनके पास से गुजरने वाले यात्री वाहनो को खतरा बढ़ जाता है गड्डे बचाने के चक्कर में ओवर लोड वाहन पूरी सड़क पर चलते हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहन टकराने का खतरा रहता है एक दो बार हादसे हो भी चुके हैं।
अमरिया कस्बे में हाइवे पर विभाग द्वारा जब से बीचो बीच में सड़क पर डिवाइडर बनाया गया है सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। सड़क पर ग्राहकों की हर समय भीड़ रहती है आवागमन में ओवर हाईड वाहन से बाधा होती है दूसरी तरफ लोड से भरे ट्रक एवं कंटेनर निकलने से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यातायात में दिक्कतें होती हैं।अमरिया थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया ओवर हाईड वाहन एवं चार पहिया वाहन की रोजाना चैकिंग की जाती है यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों पर कारवाई की जा रही है इस माह पचास से अधिक वाहनों पर कारवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: एक बाइक पर आठ लोग, रजाई-गद्दा और बाल्टी भी साथ; पुलिस अधिकारी ने पकड़ा और फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।