UP Police : जिम्मेदारी मिलने के 26 दिन बाद ही यह दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी ने देर रात लिया फैसला
रामचंद्र मिशन थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला को सिंधौली की जिम्मेदारी दी थी लेकिन सिंधौली से महज 26 दिन में ही उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। एक अक्टूबर को ही बंडा के प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या को वहां से परौर भेजा गया था। उन्हें भी देर रात लाइनहाजिर कर दिया गया। रिट सेल में तैनात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव को दोबारा सिंधौली भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। एसपी राजेश एस ने सिंधौली व परौर के प्रभारी निरीक्षक को रविवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। सिंधौली में महेंद्र सिंह को दोबारा तैनाती दी गई है। कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक अक्टूबर को एसपी ने थानों में बड़ा फेरबदल किया था। तब दस थानाध्यक्षों को इधर से उधर करने के साथ ही चार को नई तैनाती भी दी थी।
26 दिन बाद ही कर दिया लाइन हाजिर
रामचंद्र मिशन थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला को सिंधौली की जिम्मेदारी दी थी लेकिन सिंधौली से महज 26 दिन में ही उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। एक अक्टूबर को ही बंडा के प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या को वहां से परौर भेजा गया था। उन्हें भी देर रात लाइनहाजिर कर दिया गया। रिट सेल में तैनात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव को दोबारा सिंधौली भेजा गया है। वह एक वर्ष पूर्व भी वहां की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं एसपी की कार्रवाई के बाद थानेदारों के बीच हलचल मच गई। माना जा रहा है कि लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
लापरवाही मिलने पर की गई कार्रवाई
सदर थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार सिंह को परौर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। महज 26 दिन में ही चंद्रप्रकाश शुक्ला व राकेश मौर्या को लाइन हाजिर करने के पीछे जनप्रतिनिधियों की नाराजगी व जनसुनवाई के प्रति लापरवाही बरतना माना जा रहा है। जिसमे राकेश मौर्या को लेकर पूर्व में भी कुछ शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंचीं थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।यूपी कैडर के आइपीएस का प्रशिक्षण शुरूमुरादाबाद : डा. भीमराव आंबेडकर आंबेडकर पुलिस अकादमी में सोमवार से उत्तर प्रदेश कैडर के 20 प्रशिक्षु आइपीएस का राज्य प्रशिक्षण कोर्स शुरू हुआ। अकादमी के निदेशक, एडीजी राजीव सभरवाल की उपस्थिति में आइपीएस (76आरआर) आफिसर्स बैच का राज्य प्रशिक्षण कोर्स के सत्र का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षु अधिकारियों के पांच सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन सप्ताह डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में एक सप्ताह एसआइबी के साथ होगा। एक सप्ताह का कार्यक्रम लखनऊ स्थित मुख्यालयों में अधिकारियों से शिष्टाचार एवं भेंट वार्ता का रहेगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हरेन्द्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, मु. कासिम, पंकज तोमर, मनोज कुमार उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।