शामली में बैंक लूट के बाद एसपी ने बनाया मास्टरप्लान, अब शहर से निकल नहीं पाएंगे बदमाश
UP News शामली में हाल ही में हुई बैंक लूट की घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। जिले में आने-जाने वाले आठ स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां हर समय पुलिस का पहरा रहेगा। थानों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और सुबह-शाम गश्त बढ़ाई गई है।
आकाश शर्मा, शामली। बैंक लूट की घटना ने जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी, वहीं अब कप्तान ने मास्टर प्लान बनाया है। जिले में आने और जाने वाले आठ स्थान चिन्हित किए हैं, जहां पर हर वक्त पुलिस का पहरा होगा। इसके अलावा थानों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। अब सुबह और शाम को गश्त भी होगी। पहले सिर्फ सुबह को गश्त होती थी।
एक सप्ताह पहले मंगलवार को एक्सिस बैंक से एक बदमाश ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए थे। जिले में लूट की यह सबसे बड़ी वारदात थी। पुलिस भी इसे चुनौती के रूप में ले रही है। पांच टीम बदमाश की तलाश में लगी हुई हैं।
शहर से लेकर हाईवे तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसलिए एसपी राम सेवक गौतम ने मास्टर प्लान तैयार किया है। उन्होंने बताया कि जिले से आने और जाने के लिए आठ स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर हर वक्त दो-दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ताकि कहीं भी कोई घटना हो तो उन पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया है।
वह चेकिंग शुरू कर दें, जिसके बाद बदमाश शहर से बाहर नहीं निकल पाएगा। एक नई व्यवस्था भी शुरू की गई है। पहले शाम के समय पुलिस गश्त करती थी, अब सुबह के समय भी गाड़ियों के हूटर बजाते हुए गश्त की जाएगी। सड़क पर हर तरफ पुलिसकर्मी दिखाई देंगे। इसकी निगरानी के लिए भी एएसपी और सीओ को जिम्मेदारी दे दी गई है। प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जाएगी, ताकि कहीं कोई लापरवाही सामने ना आए।
थानों में दिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी
एसपी ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी थानों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी दिए हैं। इनकी संख्या 10 से 15 है। अब कहीं भी पुलिस की कमी नहीं है। नवरात्र के साथ ही दीपावली और अन्य पर्व भी हैं। ऐसे में पुलिस पूरी अलर्ट है। चेकिंग के साथ ही गश्त और शांति समिति की बैठक भी की जाएंगी। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है, तो उसकी सूचना के लिए भी कहा जा रहा है।चौराहे-तिराहे भी नहीं रहेंगे खाली
बैंक में 40 लाख रुपये लूटने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गया था। वह चौराहे, तिराहे और थाने के सामने से भी निकला था। ऐसा दोबारा ना हो, इसलिए कप्तान ने सभी के पेंच कस दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब चौराहे या फिर तिराहे भी खाली नहीं रहेंगे। खुफिया और मुखबिर तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।