भाकियू के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन, बोलीं- सदन में उठाएंगी ये मांग
Iqra Hasan कैराना की सांसद इकरा हसन ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं और किसानों के हाईवे पर कट की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मांग को संसद में उठाएंगी। यह भी कहा कि मेरे द्वारा संबंधित विभाग को पत्राचार भी किया गया है। वहीं किसानों ने दो टूक कहा है कि कट से कोई समझौता नहीं होगा।
संवाद सूत्र, बाबरी। गांव भाज्जू में हाईवे पर कट की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। मंगलवार को सांसद इकरा हसन भी धरने में पहुंची और कहा कि वह कट की मांग को सदन में उठाएंगी। वहीं, किसानों ने दो टूक कहा कि कट से कोई समझौता नहीं होगा।
संसद में उठेगी कट की मांग
इसे भी पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में आया बिकरू कांड, अपने बयान से पलट रहे पुलिसकर्मी; अब IPS अखिल कुमार ने दिए जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।