शामली में 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन ढेर, एक सिपाही घायल; मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष बाबरी
शामली में मंगलवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश समयदीन उर्फ़ सामा मारा गया। वह कांधला क्षेत्र का निवासी था। पुलिस को सूचना मिली ...और पढ़ें

मृत बदमाश की फाइल फोटो और अस्पताल में पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, शामली। शामली पुलिस ने देर रात थानभवन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश रहे नफीस के साथी बदमाश को भी ढेर कर दिया। बदमाश के पांच अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जिनको पुलिस तलाश कर रही है। 18 अक्टूबर की रात कांधला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए का इनामी बदमाश नफीस ढेर हो गया था। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस को तीन मिले मिली थी सूचना
सोमवार रात तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश अपने साथियों के साथ थानभवन क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। सूचना पर बाबरी और थानभवन पुलिस की संयुक्त टीम ने भैंसानी-इस्लामपुर के जंगलों में बंद पड़े भट्ठा की घेराबंदी की। इस दौरान चार से पांच बदमाश आग जलाकर बैठे थे।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। थानाध्यक्ष बाबरी राहुल सिसौदिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत किया घाेषित
बदमाश घायल होने के बाद भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करता रहा। बाद में पुलिस ने घेरकर बदमाश को पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
एसपी एनपी सिंह ने दी जानकारी
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि बदमाश की शिनाख्त समयदीन उर्फ सामा निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला हाल निवासी जिला तुमकुर कर्नाटक के रूप में हुई। बदमाश के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज है और वह थाना कांधला का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। समयदीन 18 अक्टूबर की रात मुठभेड़ के बाद फरार होकर पंजाब चला गया था। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश फिर से जिले में आया है और बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। बदमाश के पांच अन्य साथी मौके से फरार हुए हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।