यूपी के सिद्धार्थनगर में अधिकारी की तलाकशुदा पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेडरूम में पड़ी मिली लाश
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक अधिकारी की तलाकशुदा पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव सोमवार को ईओ के इंदिरानगर स्थित आवास से मिला है। ईओ के अनुसार अंशी ने फंदे से लटककर अपनी जान दी है। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संदीप कुमार की तलाकशुदा पत्नी अंशी सोनी पुत्री भवानीफेर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उनका शव सोमवार को ईओ इंदिरानगर स्थित आवास से मिला है।
ईओ के अनुसार अंशी ने फंदे से लटककर अपनी जान दी है। वह रायबरेली जिले के मिल रोड थाना क्षेत्र के आम्बेडकरनगर मोहल्ले के निवासी थी। इन्होंने वर्ष 2022 में इटवा में ईओ के पद पर तैनात पति से तलाक ले लिया था। वह करीब डेढ़ माह से दोबारा ईओ के पास आकर रह रही थीं। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव ने ईओ का बयान दर्ज किया। घटना की सूचना पर सीओ सदर अरूणकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
ईओ ने कहा- कुंडी से लटका था शव
इटवा में ईओ पद तैनात संदीप कुमार इंद्रानगर मोहल्ले में शैलेंद्र कुमार राय के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। उनके साथ उनकी तलाकशुदा पत्नी भी रहती थी। ईओ ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना के समय वह घर से बाहर थे। शाम करीब पांच बजे कमरे पर पहुंचे तो उनकी पूर्व पत्नी का शव कमरे के छत में लगी कुंडी से लटका था। उन्होंने शव को अपने ड्राइवर व अन्य सहयोगी की मदद से नीचे उतारा।बिस्तर पर था अंशी का शव
पुलिस के पहुंचने पर मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा था। ईओ के अनुसार, वर्ष 2017 में उन्होंने अंशी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उनकी शादी अधिक दिनों तक सफल नहीं रही। वर्ष 2022 में उनका तलाक हो गया था। अंशी दिल्ली में दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थीं, लेकिन इधर डेढ़ माह पहले वह फिर उनके पास चली आईं और साथ रहने लगी थीं। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।