Move to Jagran APP

सुलतानपुर डकैती कांड में वांछित अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

यूपी के सुलतानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार निवासी सर्राफ भरत जी सोनी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। डकैत असलहे के बल पर एक करोड़ 35 लाख रुपये के आभूषण लूट ले गए थे। इस मामले में वांछित एक लाख के इनामी अंकित यादव को एसटीएफ द्वारा प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:02 AM (IST)
Hero Image
सुलतानपुर डकैती कांड में वांछित अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। 28 अगस्त को ठठेरी बाजार निवासी सर्राफ भरत जी सोनी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। डकैत असलहे के बल पर एक करोड़ 35 लाख रुपये के आभूषण लूट ले गए थे। इस मामले में वांछित एक लाख के इनामी अंकित यादव को एसटीएफ द्वारा प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया। आरोपित के पास से 750 ग्राम चांदी और 28 हजार रुपये बरामद होने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।

प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के हरिपुरा गांव के अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल पर पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से प्रतापगढ़ व सुलतानपुर में दो-दो तथा जौनपुर का एक केस शामिल है। इसकी पुष्टि एसपी सोमेन बर्मा ने की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।