UPPCL: यूपी में विद्युत विभाग का बड़ा फैसला, धनतेरस-दीवाली पर निर्बाध मिलेगी बिजली; आदेश जारी
UP Electricity यूपी में धनतेरस और दीवाली पर बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आएगा। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने सभी वितरण खंडों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुरक्षण (मरम्मत) माह में पड़ने वाले त्योहारों पर शटडाउन लेने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। धनतेरस, दीवाली पर जिले के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इस संबंध में आदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने वितरण खंडों को दिया है। साथ ही अनुरक्षण (मरम्मत) माह में पड़ने वाले त्योहार पर शटडाउन लेने पर रोक लगा दी है।
संवेदनशील स्थानों पर क्रियाशील ट्राली ट्रांसफार्मर रखवाने व टोलफ्री नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निदान कराने का आदेश भी दिया है। प्रबंध निदेशक ने इसके लिए अधीक्षण अभियंता को जर्जर, ढीले तार, खंभों को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं।
त्योहार से पहले दुरस्त किए जाएंगे बिजली के तार
त्योहार से पहले कराने होंगे ये कार्य प्रमुख मार्गों पर लटके और ढीले तार ठीक कराने, बिजली खंभों का परीक्षण कराकर उन्हें दुरुस्त कराने, प्रमुख स्थलों पर पड़ने वाले वितरण प्रवर्तक ट्रांसफार्मर सुचारू रूप से क्रियाशील हैं कि नहीं, जांच कराकर गार्डिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।रात्रि में प्रमुख स्थलों पर बिजली आपूर्ति में व्यवधान न हो, इसका परीक्षण कर कोई ब्रेकडाउन न होने, जिले स्तर पर कंट्रोल रूम में उक्त अवधि के दौरान रोस्टरवार सक्षम अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वितरण खंड को सेक्टर में विभाजित कर सक्षम मानव संसाधन और सामग्री उपलब्ध कराने, दीवाली अवधि में अधिशासी अभियंता को उपकेंद्र पर मौजूद रहने, प्रबंध निदेशक की अनुमति के बगैर किसी भी बिजलीकर्मी को अवकाश न देने के निर्देश हैं।
वाणिज्यिक प्रयोग पर अब नहीं दर्ज होगी एफआइआर
अब चेकिंग के दौरान पांच किलोवाट या उससे कम के कनेक्शन का वाणिज्यिक प्रयोग करते पकड़े जाने पर उपभोक्ता के खिलाफ एफआइआर नहीं दर्ज कराई जाएगी। जुर्माने की धनराशि निर्धारित कर उसको नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।अधीक्षण अभियंता, अखिलेश सिंह ने बताया-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी आदेश के क्रम में ये निर्देश दिए हैं। आदेश का कराया जाएगा अनुपालन प्रबंध निदेशक का दीवाली पर निर्बाध बिजली देने, जर्जर, ढीले तार आदि को ठीक कराने का आदेश आया है। इसका अनुपालन कराकर बिजली आपूर्ति कराई जाएगी।