यूपी में 20 साल पुराने अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, 22 दुकानें ध्वस्त; SDM की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई। मौरावां में बसहा तिराहे पर अवैध रूप से बनी 22 दुकानों को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए बुलडोजर से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई।
संवाद सूत्र, मौरावां। पुरवा-मौरावां मार्ग स्थित बसहा तिराहे पर अवैध कब्जा कर करीब 20 वर्षों से बनीं 22 दुकानों पर शनिवार को बुलडोजर चला। एसडीएम उदित नारायण सेंगर की अगुआई में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोजर से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई।
प्रशासन ने 15 दिन पहले जारी किया था नोटिस
इसे भी पढ़ें: बकाया वसूल करने पहुंची बिजली विभाग की टीम, काट दिया कनेक्शन; ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटाइसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा धनुष के आकार का ब्रिज, 22.86 करोड़ होगी लागत; आठ माह में पूरा हो जाएगा निर्माण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।