Chhath Puja 2022 : बाजार में छठ पूजन के फलों की अंतिम दिन खूब बिक्री, जान लें बाजार भाव
छठ के अंतिम समय तक बाजार में फलों की खरीद की जा रही है। फलों की कीमतों में जहां इजाफा हुआ है वहीं बाजार फलों से पटा हुआ है। ऐसे में कीमतें भी लोगों को असहज कर रही हैं।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:56 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। Sale of fruits of Chhath Puja in the market : छठ में फलों का बाजार छठ शुरू होने के कुछ घंटे पूर्व तक चढ़ा हुआ नजर आया। थोक और फुटकर फलों का बाजार लोगों को महंगाई का भी अहसास करा रहा है। वाराणसी में फलों की कीमतें प्रमुख फल मंडियों में चढ़े होने से मोलभाव का दौर भी खूब चल रहा है।
शुक्रवार को अंतिम समय तक लोग फलों की खरीद में व्यस्त नजर आए। वाराणसी के प्रमुख पहड़िया मंडी में प्रमुख फलों के थोक रेट और छठ पर्व के समय ट्रकों की खपत अचानक से दो दिनों से बढ़ने के बाद कीमतों में भी इजाफा व्रतियों को चुनौती दे रहा है।
बाजार में शुक्रवार की सुबह सेब 17 किलो की पेटी वाला 700 से लेकर 800 रुपये तक बिका। कारोबारियों के अनुसार अनकी आवक हिमाचल सहित कश्मीर सुफियान से हो रही है। इस समय लगभग 80 ट्रकों तक की खपत हो रही है। जबकि फुटकर में गुणवत्ता के अनुसार 50 रुपये से लेकर 80 रुपये तक मिल रहा है। इस समय अनार 10 किलो की पेटी में 1200 से लेकर 1300 रुपए में बिक रहा है। अनार की आवक नासिक, गुजरात, राजस्थान से हो रही है। इसकी खपत सात ट्रक प्रतिदिन हो रही है। जबकि फुटकर में गुणवत्ता के अनुसार 80 रुपये से लेकर 150 रुपये तक प्रति किलो के भाव से बाजार में उपलब्ध है।
बाजार में केला 1000 से लेकर 1500 रुपए कुंतल तक बिक रहा है। इसकी आवक भुसावल, बाराबंकी, नवगछिया से हो रही है। जबकि खपत 40 ट्रक रोजाना है। जबकि पूरा घौद 500 रुपये लेकर 1200 रुपये तक गुणवत्ता के अनुसार बिक रहा है। वहीं थोक के भाव से यह तीस रुपये से लेकर साठ रुपये दर्जन के भाव से मिल रहा है।
बाजार में नाशपाती 20 किलो की पेटी में 1000 से लेकर 1100 रुपया तक में बिका। इसकी आवक अमृतसर से हो रही है और रोजाना करीब खपत दो ट्रक है। जबकि फुटकर में 50 रुपये से सौ रुपये तक गुणवत्ता के अनुसार इस बाजार में बिक रहा है। वहीं मुसम्मी 1300 से लेकर 1400 रुपया मन तक बिक रहा है। इसकी आवक नागपुर और आंध्र प्रदेश से होने के साथ ही इसकी खपत 6 ट्रक रोजाना है। वहीं फुटकर में 40 रुपये से 80 रुपये तक यह बाजार में उपलब्ध है।
बाजार में संतरा 25 से 30 किलो की पेटी 800 रुपया से 1000 रुपया में बिक रहा है। इसकी आवक नागपुर से हो रही है तो इसकी खपत छह ट्रक रोजाना है। वहीं फुटकर में यह 50 रुपये से 80 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध है। वहीं छठ पर्व में ही बिकने वाला प्रमुख फल गागल 20 से 40 रुपया प्रति पीस तक बिक रहा है। जिसकी आवक छपरा और द्वाबा से कारोबारियों ने बताया है। इसकी खपत पांच ट्रक प्रतिदिन हो रही है। इसके अलावा अमरूद 50 रुपये किलो कीवी, 300 रुपये किलो, ड्रैगन फ्रूट 150 रुपये पीस, नारियल तीस से 50 रुपये पीस, अंंगूर दो से तीन सौ रुपये किलो, अनानास 40 से 80 रुपये पीस तक बाजार में बिक रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।