हर घर दस्तक अभियान के तहत लगाया जाएगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

हर घर दस्तक अभियान के तहत लगाया जाएगा कोरोना का टीका
संवाद सहयोगी, चम्पावत : कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर दस्तक अभियान चलाकर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को हर घर दस्तक नाम दिया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी दूसरी और बूस्टर डोज लगाने से छूटे लोगों का टीकाकरण करेंगे। इसके अलावा छोटे बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जाएगा।
अभियान की शुरुआत 10 जून से से पूरे जिले में होगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दूसरी और एहतियाती डोज लगाने से छूटे लोगों का टीकाकरण करेगी। साथ ही शून्य से दो साल तक केबच्चों का नियमित टीकाकरण भी कराया जाएगा। अभियान में आशा कार्यकर्ता, एएनएम के माध्यम से शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए विकास खंडों के चिकित्सालय अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी टनकपुर क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी डा. उमर के मोबाइल नंबर- 6395784738, चम्पावत क्षेत्र में डा. कुलदीप सिंह यादव के मोबाइल नंबर 9410555365, डा. मनीष बिष्ट के मोबाइल नंबर-9456336727, बाराकोट क्षेत्र में डा. मंजीत सिंह के मोबाइल नंबर-9451673673 व पाटी क्षेत्र में डा सौरव सैनी के मोबाइल नंबर 7088956550 से सम्पर्क कर सकते हैं।
========
चिकित्सा विभाग दस जून से घर-घर जाकर टीकाकरण करेगा
जासं, पिथौरागढ़ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर दूसरी और एहतियात टीका लगाने से वंचित लोगों को टीका लगाएगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. मदन बौनाल ने बताया कि 10 जून से विभाग की टीम घर -घर जाकर दस्तक कार्यक्रम के तहत दूसरी और एहतियाती टीका लगाने से वंचित लोगो को टीका लगाएगी। दस्तक अभियान के तहत छूटे लोगों को दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का रूटीन टीका लगाया जाएगा। इस अभियान के लिए पूरे जनपद में आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के माध्यम से शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचएस ह्यांकी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के संबंध में समस्त ब्लाक चिकित्सा प्रभारियों को शत प्रतिशित कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।