Dehradun Accident: 11 साल से अनफिट कंनेटर से टकराने से गई थी छह जान, अब औद्योगिक क्षेत्रों में कंटेनरों की होगी जांच
Dehradun Accident देहरादून में एक भयानक दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जब एक 11 साल से अनफिट कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है और सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कंटेनरों की फिटनेस जांच और दस्तावेजों की पड़ताल करने का आदेश दिया है। अब तकरीबन 300 से अधिक कंटेनरों की जांच की जाएगी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Accident: बिना फिटनेस 11 वर्ष से सड़कों पर दौड़ रहे कंटेनर के कार से टकराने के बाद सोमवार रात ओएनजीसी चौक पर छह युवाओं की मौत के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फैक्ट्री व कंपनियों में आने वाले कंटेनरों की फिटनेस जांच और दस्तावेजों की पड़ताल करने का आदेश दिया है।
आरटीओ ने कहा कि बड़ी संख्या में रोजाना बाहरी राज्यों के कंटेनर यहां माल की आपूर्ति लेकर या यहां से माल लेकर जाते हैं, अब इन सभी की कंपनियों में जाकर पड़ताल की जाएगी। बता दें कि, दैनिक जागरण ने गुरुवार के अंक में कंटेनर से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था।
यह भी पढ़ें- सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले
बाहरी राज्यों से कंटेनरों में आता है कच्चा माल
देहरादून में मोहब्बेवाला, कुआंवाला, लालतप्पड़ और सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में छोटी-बड़ी एक हजार से अधिक फैक्ट्री व कंपनियां संचालित होती हैं। इनमें बाहरी राज्यों से कंटेनरों में कच्चा माल आता है और यहां से माल तैयार होकर दूसरे राज्यों में जाता है।
मोहब्बेवाला और सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के कंटेनर तो शहर के बीच से होकर गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त शहर में चल रहे भूमिगत गैस पाइप-लाइन या सीवरेज लाइन आदि की ड्रिलिंग मशीन के परिवहन के लिए भी कंटेनर उपयोग में लिए जाते हैं। जिस कंटेनर से सोमवार देर रात ओएनजीसी चौक पर दुर्घटना हुई, वह भी ड्रिलिंग मशीन लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Land Law Violation: अल्मोड़ा में जमीन खरीद मामलों की चल रही जांच, सिने स्टार मनोज वाजपेयी को भी भेजा नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।