Move to Jagran APP

Uttarakhand में सोना-चांदी के दाम गिरे, ज्वेलरी की दुकानों पर उमड़ने लगी भीड़

उत्तराखंड में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। एक हफ्ते में सोने में 1100 रुपये और चांदी में 2800 रुपये की गिरावट आई है। शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे लोगों के लिए ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका है। सोने में एक हफ्ते में 1100 प्रति 10 ग्राम तो चांदी में 2800 रुपये की गिरावट आई है।

By Sumit kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई है। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। त्योहारी सीजन के बाद अब 12 नवंबर को एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। वहीं बीते एक हफ्ते में सोना चांदी के दाम में गिरावट के चलते सराफा बाजार गुलजार हो गया है। सोने में एक हफ्ते में 1100 प्रति 10 ग्राम तो चांदी में 2800 रुपये की गिरावट आई है।

इसका फायदा उठाने के लिए जिनके घर में भविष्य में शादी जैसे समारोह होने हैैं, वे ज्वेलरी बुक करने के लिए यही उपयुक्त समय मान रहे हैं। ऐसे में इन दिनों खरीदारी और बुकिंग के लिए ज्वेलर्स की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इससे सराफा कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैैं।

शहर की बात करें तो 1100 छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब विवाह के सीजन की तैयारियों में जुट गए है। दून सर्राफा मंडल के अनुसार, बीते एक हफ्ते से सोने के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्वेलरी बनवाने के लिए लोग 22 कैरेट सोना खरीदते हैं।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में ट्रेन से Uttarakhand आने की सोच रहे हैं तो ध्‍यान दें! तीन महीने तक नहीं चलेंगी ये चार प्रमुख एक्सप्रेस

इसके भाव में कमी की बात करें तो 31 अक्टूबर को दून में सोने (22 कैरेट) का भाव 75110 रुपये प्रति दस ग्राम था। बुधवार को यह भाव 1100 रुपये घटकर 74010 पर रहा। इसी तरह चांदी 99200 से 2800 रुपये की गिरावट के साथ 96400 रुपये प्रतिकिलो है।

इसी गिरावट का फायदा उठाने के लिए इन दिनों विभिन्न ब्रांडेड शोरूम के अलावा धामवाला बाजार, झंडा बाजार, सहारनपुर चौक समेत अलग अलग क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानों सराफा कारोबारियों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इनमें उनकी संख्या ज्यादा है, जिनके संगे संबंधिियों व अपनों में विवाह समारोह हो रहे हैं।

इसके अलावा शादी समारोह में बतौर उपहार देने के लिए भी लोग इस समय ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैैं। दून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोन का कहना है कि ज्वेलरी खरीदने के लिए यह अच्छा मौका है। जिनके घर में कुछ समय बाद शादी होनी है, वह इन दिनों ज्वेलरी बुक करने आ रहे हैैं। कारोबार के लिहाज से यह अच्छा समय है।

इसे भी पढ़ें-गर्भवती को डंडी पर सड़क तक ला रही थीं महिलाएं, रास्ते में हुआ प्रसव

12 से शुरू होंगे मांगलिक कार्य

दशहरा के एक महीने बाद 12 नवंबर को एकादशी से विवाह और अन्य मांगलिक कार्य के मूहुर्त शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, इस बार नवंबर में 12, 18, 22, 23, 27 जबकि दिसंबर में 4, 5,6,7 व 11 को मूहुर्त रहेगा।

इसके लिए इन दिनों लोग शुभ तिथि और समय के लिए पंडितों को फोन कर रहे हैं। शुभ मुहुर्त वाले दिन अधिकांश पंडितों के पास एडवांस बुकिग का चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।