अंतिम दौर में Uttarakhand में डेंगू ने बरपाया कहर, एक गांव से मिले 72 मरीज; दावे बेनकाब
Dengue Outbreak in Roorkee उत्तराखंड के रुड़की में डेंगू का प्रकोप जारी है। नारसन ब्लॉक के ठस्का गांव से डेंगू के अप्रत्याशित मामले सामने आना चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल रही है। गांव में जलभराव और लोगों में जागरूकता की कमी मुख्य कारण हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भगवान भरोसे चल रहा काम
गांव में जल भराव और लोगों में जागरूकता की कमी ने बढ़ाई परेशानी
जिला मलेरिया अधिकारी गुरमान सिंह बताते हैं कि गांव में पहले से जल भराव था। साथ ही लोग डेंगू को लेकर जागरूक नहीं थे। यही मुख्य कारण रहा कि नारसन के ठस्का गांव में डेंगू के इतने अधिक मामले देखने को मिले हैं। स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।गांव में साफ-सफाई के लिए टीम को लगाया गया है। साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है। आशा और आंगनबाड़ी कर्मचारी घर-घर जाकर डेंगू का लार्वा नष्ट कर रही हैं। -जयेंद्र भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी, नारसन ब्लॉक
नारसन ब्लॉक के ठस्का गांव से डेंगू के अप्रत्याशित मामले सामने आना चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग इसके सभी पहलुओं को परखने का प्रयास कर रहा है। भविष्य में इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो इस दिशा में विभाग रणनीति बना रहा है। - डा. आरके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार