हरिद्वार में डॉक्टर से फोन पर मांगी रंगदारी, दी गोली मारने की धमकी
हरिद्वार में डॉक्टर भावेश चंदेला से फोन पर रंगदारी मांगी गई। अज्ञात कॉलर ने खुद को आजाद गुर्जर बताते हुए आश्रम बनवाने के लिए 3.5 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हरिद्वार में डॉक्टर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार में डॉक्टर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सा डॉ जितेंद्र चंदेला के बेटे डॉक्टर भावेश चंदेला के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को कुआं खेड़ा लक्सर निवासी आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि उसे आश्रम बनवाना है और डॉक्टर को इसके लिए साढ़े तीन लाख रुपए देने होंगे। आरोप है कि रकम देने से मना करने पर आरोपित ने गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकेशन और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।