'रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों', होटल मालिकों के नाम सत्यापन पर बोले योग गुरु
Guru Purnima गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा का प्रतीक गुरु पूर्णिमा पर्व पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष बाबा रामदेव व महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव महाराज भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय के सामने होटल मालिकों के नाम के सत्यापन को लेकर भी कई बातें कहीं।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा का प्रतीक गुरु पूर्णिमा पर्व पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष बाबा रामदेव व महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा भारत की गुरु परंपरा, ऋषि परंपरा, वेद परंपरा व सनातन परंपरा का बहुत ही गौरवपूर्ण व पूर्णता प्रदान करने वाला पर्व है।
रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है, तो रहमान को क्यों
यह भी पढ़ें- गुरू पूर्णिमा: सीएम धामी ने अपनी माताजी संग किया पौधारोपण, बोले- मां ही है जीवन में सबसे पहली गुरु
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में अग्निवीरों को नियोजित करने की योजना लागू करने की तैयारी, सीएम धामी के निर्देश पर कार्यक्रम को दिया जा रहा फाइनल टच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।