Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Accident: 60 फीट गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत; कैंची धाम से लौट रहे थे दिल्ली के पर्यटक

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 08:59 AM (IST)

    नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर के 60 फीट गहरी खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई। ये पर्यटक कैंची धाम से दिल्ली लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर ज्योलीकोट में दोगांव के पास अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। ट्रैवलर में 16 पर्यटक सवार थे, जिनमें से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान टेंपो ट्रैवलर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार (32) और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल (पर्यटक) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ज्योलीकोट में दोगांव के पास 60 मीटर खाई में गिरा वाहन, 16 पर्यटक थे सवार


    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बदरपुर निवासी पर्यटकों का दल बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार देर रात वे टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे। दोगांव क्षेत्र में मटियाली बैंड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा होते ही सवारों के बीच चीख पुकार मच उठी।

     

    पुलिस ने दो घंटे तक चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

     


    राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में पांच पर्यटक दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज जारी है।

     

    वाहन में चार बच्चे भी थे सवार


    कैंची धाम घूमने पहुंचे पर्यटकों में विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता और चार बच्चे शामिल थे। रेस्क्यू में सीओ अमित कुमार, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, कांस्टेबल दीपक जोशी समेत एसडीआरएफ की टीम शामिल थी।

     

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी थी गई थी। घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसे की असली वजह क्या रही इसकी जांच की जाएगी। कुछ घायलों को डायल 112 एम्बुलेंस से लाया गया। कुछ घायलों को निजी अस्पताल भी भेजा गया है। - मंजूनाथ टीसी, एसएसपी