Move to Jagran APP

कार्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों VIPs का जमावड़ा, सचिन तेंदुलकर के बाद अब सफारी का लुफ्त लेने पहुंचे अमेरिका के राजदूत

अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली में दूतावास में नियुक्त हैं। बुधवार को उनका काफिला सुरक्षा के बीच कार द्वारा रामनगर पहुंचा। यहां से उनका काफिला धनगढ़ी गेट पर पहुंचा। जहां से सुरक्षा के बीच उन्हें कार्बेट पार्क ले जाया गया। कार्बेट पार्क में गार्सेटी वीआईपी विश्राम गृह में सफारी व नाइट स्टे करेंगे। हालांकि उनका कार्यक्रम कार्बेट में कब तक हैं...

By trilok rawat Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे अमेरिका के राजदूत
जागरण संवाददाता, रामनगर। कार्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों वीआईपी लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब अमेरिका के राजदूत भी कार्बेट पार्क पहुंचे हैं। अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली में दूतावास में नियुक्त हैं।

बुधवार को उनका काफिला सुरक्षा के बीच कार द्वारा रामनगर पहुंचा। यहां से उनका काफिला धनगढ़ी गेट पर पहुंचा। जहां से सुरक्षा के बीच उन्हें कार्बेट पार्क ले जाया गया।

कार्बेट पार्क में गार्सेटी वीआईपी विश्राम गृह में सफारी व नाइट स्टे करेंगे। हालांकि उनका कार्यक्रम कार्बेट में कब तक हैं, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

कार्बेट प्रशासन ने राजदूत के कार्बेट पार्क में आने की पुष्टि की है। इससे पहले करीब दो माह पूर्व एक अन्य राजदूत भी कार्बेट पार्क पहुंचकर भ्रमण कर चुकी है।

कार्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन इन दिनों नाइट स्टे के लिए पर्यटकों से पूरी तरह पैक है। करीब ढाई माह बाद कार्बेट पार्क में बरसात की वजह से नाइट स्टे 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-  Uttarakhand: सचिन तेंदुलकर ने जिम कॉर्बेट में की सफारी, बाघ देखकर हुए उत्साहित, पर्यटक उन्हें देख हुए अचंभित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।