Delhi Blast : दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने बढ़ाई कैंची धाम की सुरक्षा, वाहनों और होटलों की चैकिंग
दिल्ली में हुए धमाके के बाद पुलिस ने कैंची धाम की सुरक्षा बढ़ा दी है। नैनीताल पुलिस वाहनों और होटलों की गहन जांच कर रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भवाली पुलिस ने बढ़ाई कैंची व नगर की सुरक्षा। आर्काइव
संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के बाद कोतवाली पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। पुलिस ने सोमवार देर रात तक नगर व कैंची धाम में वाहनों, होटलों की चैकिंग की। संदिग्धों से पूछताछ की गई। वही मंगलवार को भी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने पैनी नज़र बनाई रखी।
सोमवार को दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद भवाली, कैंची धाम में भी हाई अलर्ट रहा। जिस कारण कोतवाली पुलिस चौकन्नी हो गई। पुलिस ने शाम होते ही रामगढ़ तिराहे, घोड़ाखाल तिराहे, मुख्य चौराहे से आने-जाने वाहनों की बारीकी से जांच की। देर रात तक सड़को पर पुलिस गश्त करती रही। भवाली से लेकर कैंची धाम तक हर होटलों में खड़ी गाड़ियों व पर्यटकों की जांच की गई।
साथ ही संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की गई। वही मंगलवार को भी पुलिस ने निरन्तर चैकिंग अभियान जारी रखा। एसएसआई आसिफ खान ने बताया दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद नगर व कैंची की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर वाहन व होटलों को चैक किया जा रहा है।
होटल संचालकों को भी नियमो का सख्ती से पालन करने को निर्देशित किया गया है। और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। इसके अलावा नगर व कैंची धाम की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी से बारीकी से नजर रखी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।