Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast : दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने बढ़ाई कैंची धाम की सुरक्षा, वाहनों और होटलों की चैकिंग

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 01:56 PM (IST)

    दिल्ली में हुए धमाके के बाद पुलिस ने कैंची धाम की सुरक्षा बढ़ा दी है। नैनीताल पुलिस वाहनों और होटलों की गहन जांच कर रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

    Hero Image

    दिल्ली ब्लास्ट के बाद भवाली पुलिस ने बढ़ाई कैंची व नगर की सुरक्षा। आर्काइव

    संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के बाद कोतवाली पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। पुलिस ने सोमवार देर रात तक नगर व कैंची धाम में वाहनों, होटलों की चैकिंग की। संदिग्धों से पूछताछ की गई। वही मंगलवार को भी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने पैनी नज़र बनाई रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद भवाली, कैंची धाम में भी हाई अलर्ट रहा। जिस कारण कोतवाली पुलिस चौकन्नी हो गई। पुलिस ने शाम होते ही रामगढ़ तिराहे, घोड़ाखाल तिराहे, मुख्य चौराहे से आने-जाने वाहनों की बारीकी से जांच की। देर रात तक सड़को पर पुलिस गश्त करती रही। भवाली से लेकर कैंची धाम तक हर होटलों में खड़ी गाड़ियों व पर्यटकों की जांच की गई।

    साथ ही संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की गई। वही मंगलवार को भी पुलिस ने निरन्तर चैकिंग अभियान जारी रखा। एसएसआई आसिफ खान ने बताया दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद नगर व कैंची की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर वाहन व होटलों को चैक किया जा रहा है।

    होटल संचालकों को भी नियमो का सख्ती से पालन करने को निर्देशित किया गया है। और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। इसके अलावा नगर व कैंची धाम की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी से बारीकी से नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: उत्तराखंड मेंमुस्तैदी की होगी परीक्षा, सीमाओं पर पहुंचेगी जांच टीम

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली धमाके के दूसरे दिन भी बस्ती में रहा हाई अलर्ट, प्रमुख मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा