Move to Jagran APP

Bareilly Fun City Accident: बेटी की मौत से सदमे में आई मां ने खाना-पीना छोड़ा, अस्पताल में भर्ती कराया

Bareilly Fun City Accident बरेली के फन सिटी में हुई दुर्घटना में अपनी बेटी को खोने वाली मां सदमे में है। वह तीन दिनों से खाना नहीं खा रही है और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार टूट गया है और मां लगातार बेटी को याद कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच इज्जतनगर बरेली थाने को ट्रांसफर कर दी है।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:25 PM (IST)
Hero Image
Bareilly Fun City Accident: बेसुध हुई मां को संभालते लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Bareilly Fun City Accident: केवीएम स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की मौत के बाद स्वजन सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। तीन दिन से मां ने अन्न के नाम पर एक दाना तक नहीं खाया है। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंजलि रावत को खोने से पूरा परिवार टूट गया

हंसमुख व होनहार छात्रा अंजलि रावत को खोने से पूरा परिवार टूट गया है। इकलौती बेटी स्कूल के टूर पर गई थी, लेकिन हमेशा के लिए चली गई। बेटी ने बड़े होकर अफसर बनकर सेवा करने के जो वादा किया था वो चूर हो गए हैं। अब बची हैं तो सिर्फ यादें। यादों को याद कर स्वजन के आसूं नहीं थम रहे।

यह भी पढ़ें- IPL Auction के लिए चुने गए उत्‍तराखंड के आठ क्रिकेटर, पढ़ें कौन हैं ये धुरंधर?

मां सरिता रावत बदहवास है। पिता नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह रावत किसी तरह खुद को संभाल रहे हैं। राजेंद्र के साढू मुन्ना मेर का कहना है कि अंजलि की मौत के बाद से उसकी मां सरिता ने खाना-पीना छोड़ दिया है। वह बेहोश हैं।

जब होश आता हैं तो मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहा, अंजलि तुम कहां चली गई। मुन्ना के अनुसार सरिता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मोहन तिवारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने बताया है कि मां को सदमा लग गया है। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्कूल प्रबंधन को मिलेगा नोटिस, मौत के मामले की रिपोर्ट बरेली ट्रांसफर

हल्द्वानी: अंजलि के मौत मामले की जांच इज्जतनगर बरेली थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। घटनास्थल बरेली के फन सिटी पार्क का है। मुखानी एसओ विजय मेहता का कहना है कि स्कूल स्टाफ या प्रबंधन से मामले में बयान के लिए बरेली पुलिस ही अधिकृत होगी।

वहां की पुलिस बयान के लिए स्कूल प्रबंधन को जल्द नोटिस दे सकती है। उन्होंने बताया कि छात्रा को न्याय दिलाने के लिए बरेली पुलिस की हरसंभव मदद की जाएगी। फन सिटी के प्रबंधन से भी पूछताछ होगी और सुरक्षा के मानकों की जांच होगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चारपाई से उठने के लिए कहा तो मकान मालकिन ने खोया आपा, 10-12 लोगों संग मिलकर किराएदार को धुन डाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।