Move to Jagran APP

Kedarnath By Election: पूर्व सीएम हरीश रावत का आरोप, बोले 'शराब-पैसा जिहाद में जुटे थे कैबिनेट मंत्री'

Kedarnath By Election केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस ने सरकार पर शराब और पैसा जिहाद का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने दावा किया है कि कैबिनेट मंत्री खुद इस काम में जुटे थे। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मनोज रावत की घोषणा होने से पहले ही गांव-गांव में शराब स्टाक की जा रही थी। कहा कि बदरीनाथ उपचुनाव जैसी नाराजगी लोगों के अंदर केदारनाथ में भी थी।

By ganesh joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath By Election: 20 नवंबर को हुए मतदान। फाइल
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । Kedarnath By Election: भाजपा के नेता अक्सर लव और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को उठाकर कांग्रेस की घेराबंदी करते नजर आते हैं। किसी भी चुनाव के समय इस तरह की बातें ज्यादा तूल पकड़ती हैं, लेकिन अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब केदारनाथ उपचुनाव में प्रदेश सरकार संग सीधा कैबिनेट मंत्रियों पर नया आरोप लगा दिया है।

लव-लैंड जिहाद को छोड़ शराब और पैसा जिहाद का सहारा

हरदा के अनुसार, सरकार ने इस बार लव-लैंड जिहाद को छोड़ शराब और पैसा जिहाद का सहारा लिया है। चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री खुद इस काम में जुटे थे। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मनोज रावत की घोषणा होने से पहले ही गांव-गांव में शराब स्टाक की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 'बड़े' लोग जमीन की लूट में शामिल, दो जिलों में सबसे ज्‍यादा मामले

लोगों के अंदर थी बदरीनाथ उपचुनाव जैसी नाराजगी

निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को देवलचौड़ स्थित एक होटल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रचार के दौरान उन्होंने महसूस किया कि सरकार के प्रति बदरीनाथ उपचुनाव जैसी नाराजगी लोगों के अंदर केदारनाथ में भी थी। सत्ता विरोधी हवा स्पष्ट दिखाई दी।

महिला मतदाता जो कि पिछले कुछ समय से भाजपा की अहम शक्ति बन चुकी थी, वे पहाड़ की सर्द रात में होने वाली कांग्रेस की सभाओं में हमारी बात सुनने के लिए पहुंच रही थीं। पूर्व सीएम के अनुसार मतदान के दिन मातृशक्ति की तरफ से लिया गया निर्णय जीत-हार का निर्णय करने के साथ अंतर को भी स्पष्ट कर देगा।

यह भी पढ़ें- सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले

कांग्रेस आक्रामक रहेगी तो सत्ता में आएगी

पूर्व सीएम ने कहा कि विपक्ष के तौर पर कांग्रेस को सरकार के प्रति हमेशा आक्रामक रहने से जनता का समर्थन जरूर मिलेगा। 2027 में सत्ता परिवर्तन के लिए ये व्यवहार जरूरी है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को लेकर कहा कि केदारनाथ से मिले संकेत के आधार पर प्रदेश के हर ब्लाक और गांव में परिवर्तन के लिए पहुंचना होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।