Move to Jagran APP

Weather Update: Haryana में मानसून की दस्तक, कम बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

By JagranMon, 8 Jul, 2024, 03:44 pm IST

Weather Update: हरियाणा में मानसून का आगमन हो चुका है. 1 जून से 7 जुलाई तक सामान्य से करीब 8 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान 70.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 78.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है. हरियाणा के केवल 10 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं अंबाला, चरखी दादरी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत व यमुनानगर में अभी भी लोगों को मानसून का इंतजार है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून की वैसी सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है. अभी भी खंड बारिश की स्थिति बनी हुई है...वहीं 8 जुलाई के मौसम की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी व उत्तरी हिस्सों पर देखने को मिल सकता है. लोगों को उमसभरी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. वहीं हिमाचल में मानसूनी बारिश के चलते पूरा मौसम बदल गया है. लोगों पर एक साथ दो-दो आफत टूट पड़ी हैं. एक तरफ तेज बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई है.