आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें


By Priyam Kumari11, Oct 2025 04:57 PMjagran.com

आंखों के लिए फायदेमंद फूड्स

स्क्रीन टाइम ज्यादा होने और डाइट का ख्याल न रखने की वजह से आंखों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में इन चीजों को शामिल करें।

गाजर खाएं

गाजर में विटामिन A और बीटा-कैरोटीन भरपूर होता है। ये आंखों की रेटिना को मजबूत बनाता है। रोजाना गाजर का जूस पीना या सलाद में शामिल करना बहुत फायदेमंद है।

पालक खाएं

पालक सिर्फ हेल्दी नहीं, बल्कि आंखों के लिए भी जरूरी है। इसमें मौजूद ल्यूटिन और जेक्सैंथिन रोशनी से होने वाले नुकसान से आंखों की सुरक्षा करते हैं।

साइट्रस फल खाएं

संतरा, नींबू, मौसमी और ग्रेपफ्रूट में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है। ये आंखों के रक्त वाहिकाओं को मजबूत करता है और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं का खतरा कम करता है।

अंडा खाएं

अंडे की जर्दी में विटामिन A और ल्यूटिन मौजूद होता है, जो आंखों की मांसपेशियों और रेटिना को मजबूत बनाता है। अंडे को उबालकर, ऑमलेट या सलाद में शामिल किया जा सकता है।

बादाम खाएं

रोजाना 5-6 बादाम खाने से आंखों की उम्र लंबी होती है और सूखापन या थकान जैसी समस्याओं से बचाव होता है। आप इन्हें रात में भिगोकर सुबह खा सकते हैं।

टमाटर खाएं

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन आंखों को UV और ब्लू लाइट से होने वाले नुकसान से बचाता है। टमाटर सलाद, सूप या सॉस में शामिल किया जा सकता है।

मछली खाएं

सालमन, मैकेरल और सार्डिन जैसी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो आंखों की ड्राईनेस कम करता है और उम्र बढ़ने से होने वाले नुकसान से बचाता है।

इन सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करने से आपकी आंखें लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva