Gen Z गर्ल्स अशनूर कौर से लें फैशन टिप्स


By Priyam Kumari26, Aug 2025 10:37 AMjagran.com

Bigg Boss 19 की फेम

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रही हैं। वह रियलिटी शो की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं।

Ashnoor Kaur के हॉट लुक्स

अशनूर कौर काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह अपने ग्लैमरस लुक्स से Gen Z गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं।

Gen Z के लिए स्टाइल टिप्स

Gen Z गर्ल्स अगर ग्लैमरस और हॉट लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं।

हॉल्टर नेक ड्रेस

अशनूर सिल्वर कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डेट के लिए बेस्ट है।

को-ऑर्ड सेट

Gen Z गर्ल्स हर मौके पर स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए को-ऑर्ड से आइडिया लें। इसके साथ लाइट मेकअप और ट्रेंड हेयरस्टाइल बनाएं।

क्रॉप टॉप विद जींस

यंग गर्ल्स कॉलेज में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के क्रॉप टॉप और जींस लुक को कॉपी करें।

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन

ऑफिस पार्टी में ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन के साथ हाई हील्स कैरी करें। यह आपको ग्लैमरस और मॉडर्न लुक देगा।

शरारा सूट

हर मौके पर सादगी भरा लुक के लिए शरारा सूट ट्राई करें। इसके साथ फ्रेंच हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप कर सकती हैं।

अशनूर कौर के इन लुक्स को आप भी कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagram.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@ashnoorkaur)