चेहरे पर दही का फेस पैक लगाने के फायदे


By Akshara Verma10, Sep 2025 10:00 AMjagran.com

दही का फेस पैक लगाने के फायदे

क्या आप जानते हैं दही का फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो और शाइन आती है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। आइए जानते हैं दही के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से क्या फायदे होते हैं।

त्वचा को मॉइस्चराइज

दही त्वचा को नमी और पोषण देता है, जिससे वह नरम और चमकदार बनती है। आप इसे हफ्ते में करीब 3 बार लगाएं।

प्राकृतिक एक्सफोलिएटर

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाओं और गंदगी को हटाता है, जिससे त्वचा साफ और ताज़ा दिखती है।

रंगत में निखार

नियमित रूप से दही लगाने से त्वचा की रंगत सुधरती है। साथ ही, चेहरे पर चमक आती है। आप इसे लगकर चेहरे के कालेपन को भी कम कर सकती हैं।

मुंहासों और दाग-धब्बों में कमी

दही के प्राकृतिक क्लींजिंग गुण त्वचा के छिद्रों को साफ करते हैं और मुंहासों तथा काले धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।

झुर्रियों में कमी

दही में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं।

त्वचा में ठंडक

दही में प्राकृतिक ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जिससे गर्मियों में यह त्वचा को राहत देता है और सूजन कम करता है।

एलर्जी से बचाव

दही के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं। यह त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं।

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप दही के फेस पैक का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva