चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे


By Priyam Kumari12, Nov 2025 04:43 PMjagran.com

नेचुरल निखार का राज

दूध और हल्दी का फेस पैक सदियों से खूबसूरती का पारंपरिक नुस्खा माना जाता है। हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण और दूध की मॉइस्चराइजिंग क्षमता मिलकर त्वचा को भीतर से चमकदार बनाते हैं।

दूध-हल्दी का पैक लगाने के फायदे

दूध और हल्दी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप हफ्ते में 2-3 बार फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो ये फायदे  हो सकते हैं।

त्वचा को दें नेचुरल ग्लो

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो त्वचा में रक्त संचार को बढ़ाता है। दूध के लैक्टिक एसिड के साथ मिलकर यह डेड स्किन हटाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।

पिंपल्स और एक्ने होंगे दूर

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। दूध के साथ इसका लेप लगाने से पिंपल्स सूख जाते हैं और स्किन पर दाग-धब्बे नहीं पड़ते।

ड्राई स्किन को करें मॉइस्चराइज

दूध में मौजूद फैट्स और प्रोटीन त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। यह लेप त्वचा में नमी बनाए रखता है और रूखापन दूर करता है।

स्किन टोन को रखें ब्राइट

नियमित रूप से दूध-हल्दी का पैक लगाने से चेहरा टैनिंग और डलनेस से मुक्त होता है। यह त्वचा के रंग को समान बनाता है और नेचुरल फेयरनेस लाता है।

एंटी एजिंग को करें कम

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और बारीक रेखाओं को कम करते हैं। दूध के साथ इसका उपयोग त्वचा को टाइट और यंग दिखाने में मदद करता है।

डार्क स्पॉट्स को करें हल्का

दूध और हल्दी का मिश्रण स्किन की ऊपरी परत को रिपेयर करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं।

दूध और हल्दी का फेस पैक पूरी तरह नेचुरल और सस्ता ब्यूटी सीक्रेट है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva