ऑफिस में कम्फर्टेबल लुक के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स


By Priyam Kumari17, Sep 2025 04:13 PMjagran.com

ऑफिस स्टाइलिंग टिप्स

हर कोई ऑफिस में स्टाइलिश और क्लासी लुक दिखने की चाह रखता है। अगर आप ऑफिस के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो इन ड्रेसेज से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

ब्लेजर सेट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास ब्लेजर सेट जरूर होना चाहिए। ऐसे आउटफिट इवेंट या खास मौकों पर बॉसी लुक देता है।

को-ऑर्ड सेट

अगर ऑफिस में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे को-ऑर्ड सेट को कॉपी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।

शर्ट विद पैंट

ऑफिस में प्लेन शर्ट के साथ चेक पैंट स्टाइल करें। यह हर उम्र की लड़की को स्टाइलिश और बॉसी लुक देगा। वहीं, आप अट्रैक्टिव भी नजर आएंगी।

शिमरी साड़ी

यदि ऑफिस पार्टी में सादगी से सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो सोनाक्षी की तरह ही शिमरी साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ न्यूड मेकअप और हाई हील्स कैरी करना न भूलें।

काफ्तान स्टाइल सूट

यंग गर्ल्स लुक में मॉडर्न टच देने के लिए काफ्तान स्टाइल सूट को जरूर वॉडरोब में शामिल करें। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स आपके नूर को बढ़ा देगा।

जैकेट विद पैंट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स जैकेट के साथ पैंट स्टाइल करके स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। यह आपको अट्रैक्टिव और क्लासी लुक भी देगा।

इन आउटफिट्स को ऑफिस के लिए जरूर चुनें। स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram