पेट के कैंसर के इन लक्षण को भूलकर भी न करें इग्नोर


By Priyam Kumari10, Oct 2025 06:02 PMjagran.com

पेट के कैंसर के लक्षण

पेट में दर्द को हम अक्सर मामूली मान लेते हैं, लेकिन कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जो पेट के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं वो 7 लक्षण जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

पेट में लगातार दर्द या भारीपन

अगर आपको लंबे समय तक पेट में दर्द, भारीपन या जलन महसूस होती है, तो यह गैस नहीं बल्कि पेट के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

उल्टी या जी मिचलाना

बार-बार उल्टी आने या जी मिचलाने की समस्या लगातार बनी रहे तो इसे हल्के में न लें। यह पेट में बनने वाले कैंसर सेल्स का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

खाना खाने के बाद जल्दी पेट भरना

थोड़ा सा खाना खाने के बाद अगर पेट भारी लगने लगे या भूख न लगे, तो यह ट्यूमर के बढ़ने का संकेत हो सकता है। यह लक्षण अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं।

वजन अचानक कम होना

बिना कोशिश के अगर वजन तेजी से घट रहा है, तो यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी, खासकर पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।

उल्टी या मल में खून आना

अगर उल्टी या मल में बार-बार खून दिख रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह पेट या आंतों के अंदर कैंसर ग्रोथ का संकेत हो सकता है।

थकान और कमजोरी महसूस होना

कैंसर सेल्स शरीर की एनर्जी सोख लेते हैं। इससे व्यक्ति को लगातार थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस होती है, भले ही उसने पूरा खाना खाया हो।

लगातार अपच या एसिडिटी

अगर दवाइयों के बाद भी अपच, जलन या पेट में गैस की समस्या बनी रहती है, तो यह केवल एसिडिटी नहीं बल्कि कोई गंभीर संकेत हो सकता है।

अगर ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय से हैं, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva