Dua की ग्लैमरस मम्मी के इन स्टाइल को करें कॉपी


By Priyam Kumari06, Sep 2025 01:35 PMjagran.com

Dua की हॉट मॉम

दुआ पादुकोण की ग्लैमरस मम्मी दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की जानी मानी हसीनाओं में से एक हैं। वह अपनी दिलकश अदाओं को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Deepika का फैशन सेंस

दीपिका पादुकोण का फैशन और स्टाइल दोनों कमाल का है। वह 39 की उम्र में भी काफी हसीन नजर आती हैं। साथ ही, वह अपने लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं।

दीपिका पादुकोण के लुक्स

दुआ की हॉट मॉम के पास स्टाइलिश आउटफिट का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में आप उनके इन हॉट लुक्स को कॉपी करके फैशनेबल नजर आ सकती हैं।

रफल साड़ी

दीपिका ने स्टाइलिश लुक के लिए रफल साड़ी के पर्ल वर्क क्रेप कैरी किया है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

ऑफ शोल्डर गाउन

ऑफिस गोइंग गर्ल्स इवेंट में ऑफ शोल्डर गाउन को स्टाइल करके ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं। इसके साथ प्यारा सा नेकलेस कैरी करें।

ब्लेजर सेट

हॉट रेड कलर के ब्लेजर सेट में दीपिका का स्टाइल बॉसी और क्लासी लग रहा है। आप भी ऐसे आउटफिट अपने वॉडरोब में शामिल करें।

एंब्रॉयडरी लहंगा

शादी-फंक्शन में एंब्रॉयडरी लहंगा पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ हैवी झुमका और लाइट मेकअप करें।

प्रिंटेड फ्रॉक

बारिश के दिनों में प्रिंटेड ड्रेसेज फ्रेश लुक देती है। आप भी ऐसे मौसम में एक्ट्रेस जैसी प्रिंटेड फ्रॉक से आइडिया ले सकती हैं।

दीपिका के इन लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@deepikapadukone)