मुलायम और गुलाबी होंठों के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Farhan Khan17, Oct 2025 02:10 PMjagran.com

काले होंठों की समस्या

अक्सर प्रदूषण, डिहाइड्रेशन, लिपस्टिक या मार्केट प्रोडक्ट्स का अधिकाधिक इस्तेमाल से होंठों की रंगत धीरे धीरे गायब होने लगती है और ये काले पड़ने लगते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी ठीक नहीं लगते।

गुलाबी होंठों के लिए टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से आप मुलायम और गुलाबी होंठ पा सकते हैं। आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

खूब पानी पिएं

कई बार ऐसा होता है कि शरीर में पानी की कमी होने से होंठ काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आपको खूब पानी पीना चाहिए। इसके अलावा आप जूस और नारियल पानी आदि का सेवन कर सकते हैं।

नींबू का रस और शहद लगाएं

होंठों के कालेपन से राहत पाने के लिए आप नींबू के रस में शहद मिलाकर इसे होंठों पर लगा सकते हैं। इन दोनों में ही विटामिन, पोटेशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

चुकंदर का पेस्ट लगाएं

जो लोग अपने होंठों पर चुकंदर का रस या उसका पेस्ट लगाते हैं, तो इससे उनके होंठ मुलायम और गुलाबी हो सकते हैं। चुकंदर में फोलेट, मैंगनीज, पोटेशियम, आयरन और फाइबर होता है।

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें

गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन, आयरन, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, और कार्बोहाइड्रेट होता है, जिन्हें पीसकर दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाने से आपके होंठ गुलाबी हो सकते हैं।

होंठों पर नारियल का तेल लगाएं

नारियल तेल में विटामिन-ई होता है, जो होठों को नमी देने के साथ-साथ इनकी रंगत में भी सुधार करने का काम करता है। ऐसे में दिन में 3 से 4 बार होंठों पर नारियल का तेल लगाएं।

बादाम का तेल और शहद लगाएं

बादाम तेल और शहद को मिक्स करके होंठों पर लगाने से यह गुलाबी हो सकते हैं। इन दोनों में ही विटामिन-ई होता है और विटामिन-ई होंठों के लिए काफी अच्छा होता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com